डेवोन कॉनवे ने बढ़ाई विराट कोहली की टेंशन, डेब्यू मैच में तोड़ा शिखर धवन का ये रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने भारत के खिलाफ होने वाले WTC फाइनल से ठीक पहले ये धमाकेदार पारी खेली है. कॉनवे ने अपने इस फॉर्म से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की टेंशन भी बढ़ा दी.

Advertisement
Devon Conway breaks Shikhar Dhawan record Devon Conway breaks Shikhar Dhawan record

aajtak.in

  • लंदन ,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • डेवोन कॉनवे ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बनाए कई रिकॉर्ड
  • कॉनवे ने तोड़ा शिखर धवन का 8 साल पुराना रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में धमाकेदार पारी खेली. कॉनवे ने डेब्यू मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन के मामले में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन को पछाड़ दिया. इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के जैक्स रूडोल्फ 222 रन (नाबाद) के साथ टॉप पर हैं, जबकि, वेस्टइंडीज के काइल मायर्स (नाबाद 210 रन) दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

कॉनवे 188वां रन बनाते ही धवन से आगे निकल गए. न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से ठीक पहले ये धमाकेदार पारी खेली है. कॉनवे ने अपने इस फॉर्म से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की टेंशन भी बढ़ा दी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का खिताबी मुकाबला 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. 

धवन से आगे निकले कॉनवे  

डेवोन कॉनवे ने शिखर धवन के 8 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ा है. धवन ने 2013 में डेब्यू करते हुए 187 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में ये रन बनाए थे. धवन ने डेब्यू पारी में 174 गेंदों में 33 चौके और 2 छक्के की मदद से 187 रन बनाए थे. 

कॉनवे ने तोड़ा गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

Advertisement

डेवोन कॉनवे ने लॉर्ड्स में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और 131 रनों की पारी खेली थी. इस शतक से कॉनवे लॉर्ड्स पर टेस्ट पदार्पण पर शतक बनाने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैरी ग्राहम ने 1893 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण पर यहां 107 रन बनाए थे.

इस मामले में भी कॉनवे अब टॉप पर 

कॉनवे इंग्लिश सरजमीं पर डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन कॉनवे ने 155वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के रणजीत सिंहजी का 125 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.1896 में रणजीत सिंहजी (रणजी) ने इंग्लैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट (मैनचेस्टर) मैच में नाबाद 154 रन बनाए थे. 

डेवोन कॉनवे इंग्लिश जमीं पर डेब्यू टेस्ट में 150 प्लस की पारी खेलने वाले ओवरऑल तीसरे बल्लेबाज हैं. 1880 में इंग्लिश दिग्गज डब्ल्यूजी ग्रेस ने भी 152 रन बनाए थे. डेवोन कॉनवे डेब्यू टेस्ट मैच में 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले तीसरे कीवी बल्लेबाज हैं. इससे पहले मैथ्यू सिंक्लेयर और हामिश रदरफोर्ड यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

Advertisement

सिंक्लेयर ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में 214 रन बनाए थे. वहीं, रदरफोर्ड ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ डुनेडिन में 171 रनों की पारी खेली थी.

200 रन बनाकर आउट हुए कॉनवे

डेवोन कॉनवे ने अपनी डेब्यू पारी में 200 रन बनाए. वह 347 गेंदों में 22 चौके और 1 छक्के की मदद से 200 रन बनाकर आउट हुए. वह न्यूजीलैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. इसके साथ ही डेब्यू पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले वह दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement