Sri Lanka Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले श्रीलंकाई टीम पर कोरोना वायरस की मार पड़ी है. इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम में शामिल तेज गेंदबाज नुवान तुषारा और ट्रेनर दिलशान फोन्सेका कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है.
तुषारा और फोन्सेका खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच किए गए नियमित पीसीआर परीक्षण के दौरान सकारात्मक पाए गए. प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बायो-सिक्योर बबल में हैं.
सकारात्मक परीक्षण करने के बाद वे दोनों वर्तमान में कोविड -19 प्रोटोकॉल से गुजर रहे हैं और प्रोटोकॉल के पूरा होने पर 10 फरवरी को दस्ते में फिर से शामिल होंगे. श्रीलंका की टीम 3 फरवरी 2022 को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी.
27 साल के नुवान तुषारा ने अबतक श्रीलंका के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. तुषारा ने अबतक पांच फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट-ए और 46 टी20 मैचों में भाग लिया है. इस दौरान नुवान तुषारा का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में बढ़िया रहा है, जहां उन्होंने 17.51 की एवरेज से 62 विकेट चटकाए हैं.
श्रीलंकाई टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रीलंकाई टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. 11 फरवरी को सिडनी में पहले मुकाबले के साथ सीरीज की शुरुआत होगी.
श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया दौरा (शेड्यूल):
पहला टी20- 11 फरवरी, सिडनी
दूसरा टी20- 13 फरवरी, सिडनी
तीसरा टी20- 15 फरवरी, कैनबरा
चौथा टी20- 18 फरवरी, मेलबर्न
पांचवां टी20- 20 फरवरी, मेलबर्न
aajtak.in