ICC Awards: बेस्ट ODI प्लेयर के नॉमिनी में एक भी भारतीय नहीं, मंधाना को इस सूची में मिली जगह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को में मेन्स ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनी का ऐलान कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस सूची में किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. मेन्स टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर की लिस्ट में भी कोई भारतीय जगह नहीं बना सका था.

Advertisement
Smriti Mandhana (getty) Smriti Mandhana (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST
  • मेन्स ODI प्लेयर ऑफ द ईयर के नॉमिनी की लिस्ट जारी 
  • स्मृति मंधाना को महिला टी20 वर्ग में मिली जगह 

ICC Awards:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को में मेन्स ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनी का ऐलान कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस सूची में किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. इससे पहले मेन्स टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर की लिस्ट में भी कोई भारतीय जगह नहीं बना सका था.

आईसीसी की ओर से जिन चार खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया गया है, उनमें बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, पाकिस्तान के बाबर आजम, साउथ अफ्रीका के जानेमन मलान और आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग का नाम शामिल है.

Advertisement

The nominees for the ICC Men's ODI Player of the Year 2021 🤩

Details 👉 https://t.co/nnmF7MX15K pic.twitter.com/F2zJnw95gJ

— ICC (@ICC) December 30, 2021

शाकिब अल हसन ने इस साल 39.57 की औसत से 277 रन बनाए. साथ ही 17.52 की औसत से 17 विकेट भी अपने नाम किए. पाक कप्तान बाबर आजम ने इस साल छह वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया, लेकिन वह अपने शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. इस दौरान बाबर ने 2021 में 67.50 की औसत से 405 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे.

साउथ अफ्रीका के युवा ओपनर जानेमन मलान ने इस साल आठ वनडे इंटरनेशनल में 84.83 की औसत से 509 रन बना डाले. इस दौरान मलान के बल्ले से दो शतक और इतने ही अर्धशतक निकले. वहीं आयरिश ओपनर पॉल स्टर्लिंग इस साल 14 वनडे मैचों में 79.66 की एवरेज से 705 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

Advertisement

मंधाना बन सकती हैं बेस्ट महिला टी20 प्लेयर

उधर, भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आईसीसी ने  साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ी के लिए नामांकित किया है. मंधाना के अलावा इंग्लैंड की क्रिकेटर टैमी ब्यूॉन्ट और नताली सीवर और आयरलैंड के गैबी लुईस को भी जगह मिली है. स्मृति मंधाना ने 2021 में 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.87 की औसत से 255 रन बनाये जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं.

A star-studded line-up for the ICC Women's T20I Player of the Year 2021 award 🌟

More ➡️ https://t.co/spxeZrDouW pic.twitter.com/VXXVbg6b8e

— ICC (@ICC) December 30, 2021

आईसीसी की साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ टीमों की घोषणा 17 और 18 जनवरी को की जाएगी. महिला क्रिकेट से जुड़े व्यक्तिगत पुरस्कारों की घोषणा 23 जनवरी को होगी. वहीं पुरुष वर्ग, स्पिरिट ऑफ क्रिकेट और साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर के पुरस्कारों की घोषणा 24 जनवरी को की जानी है.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement