कटक के किसी होटल में टीम इंडिया को नहीं मिली जगह, शादियों के सीजन के चलते बुक हैं सभी होटल

विराट एंड कंपनी रविवार से अब तक पुणे में ही है. टीमको अगले वन-डे के लिए कटक पहुंचना था. लेकिन यहां टीम इंडिया के लिए किसी होटल मेंजगह ही नहीं है. शादी के सीजन के चलते कटक के सभी होटल पहले से ही बुक हैं.

Advertisement
कटक के सभी होटल फुल, टीम इंडिया को जगह नहीं कटक के सभी होटल फुल, टीम इंडिया को जगह नहीं

संदीप कुमार सिंह

  • कटक,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

पुणे में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया अब सीरीज के अगले मैच के लिए कमर कस रही है. लेकिन तैयारियां अगले मैच के वेन्यू कटक में नहीं बल्कि पुणे में ही चल रही हैं.

होटल में जगह नहीं
विराट एंड कंपनी रविवार से अब तक पुणे में ही है. टीम को अगले वन-डे के लिए कटक पहुंचना था. लेकिन यहां टीम इंडिया के लिए किसी होटल में जगह ही नहीं है. शादी के सीजन के चलते कटक के सभी होटल पहले से ही बुक हैं. इसीके चलते प्लेयर्स को पुणे में ही प्रैक्टिस करनी पड़ रही है.

Advertisement

बदइंतजामी का आरोप
शेड्यूल में इस गड़बड़ी के चलते ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन को आलोचना झेलनी पड़ रही है. हालांकि एसोसिएशन के सेक्रेटरी आशीर्वाद बेहेरा ने सफाई दी है कि होटलों के बुक होने में उनका कोई जोर नहीं चल सकता था. उन्होंने उम्मीद जताई कि पुणे की तरह कटक का मैच भी हिट साबित होगा.

अब दोनों टीमें बुधवार को करीब 11.30 बजे कटक पहुंचेंगी और मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के लिए करीब 4 बजे उतरेंगीं. तीन मैचों की सीराज का दूसरा वन-डे 19 जनवरी को होना है. टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement