न्यूजीलैंड पर भड़के पीसीबी चीफ रमीज राजा, कहा- किस दुनिया में रह रहा, ICC में हम सुनाएंगे

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है. उसने शुक्रवार को वनडे सीरीज के शुरू होने के ठीक पहले ये फैसला किया. न्यूजीलैंड ने इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. कीवी टीम के इस कदम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ रमीज राजा भड़क गए हैं.

Advertisement
Ramiz Raja (Photo-Getty Images) Ramiz Raja (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • न्यूजीलैंड ने रद्द किया पाकिस्तान का दौरा
  • पीसीबी चीफ रमीज राजा NZ क्रिकेट पर भड़के

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है. उसने शुक्रवार को वनडे सीरीज के शुरू होने के ठीक पहले ये फैसला किया. न्यूजीलैंड ने इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. कीवी टीम के इस कदम के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ रमीज राजा भड़क गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर न्यूजीलैंड पर निशाना साधा है. 

रमीज राजा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'फैन्स और हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत खेद है. सुरक्षा खतरे पर एकतरफा रुख अपनाकर दौरा रद्द कर देना बहुत निराशाजनक है. खासकर जब इसे साझा नहीं किया जाता है. न्यूजीलैंड किस दुनिया में रह रहा है? वह ICC में हमसे सुनेगा.'

Advertisement

न्यूजीलैंड का इस तरह से वापस जाना रमीज राजा के लिए एक बड़ी नाकामी है. उन्होंने इसी महीने पीसीबी चीफ का पदभार संभाला है. उनके अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोई टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही थी. उनके बयान से जाहिर होता है कि वह न्यूजीलैंड टीम से नाराज हैं. 

वहीं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तो न्यूजीलैंड पर पाकिस्तानी क्रिकेट की हत्या करने का आरोप लगा दिया है. शोएब अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, ‘न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी क्रिकेट की हत्या कर दी है.’ 

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने क्या कहा था

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, 'उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था. मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना ​​है कि यह एकमात्र जिम्मेदार विकल्प है.'

Advertisement

18 साल बाद पाक दौरे पर पहुंची थी कीवी टीम 

न्यूजीलैंड टीम 12 सितंबर को पाकिस्तान पहुंची थी. वह 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर थी. कीवी खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस्लामाबाद हवाई अड्डे से होटल पहुंचाया गया था. 

पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए उनके होटल में बायो बबल की व्यवस्था की थी. न्यूजीलैंड ने इससे पहले 2003 में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. टीम इसके बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं आई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement