जीत के जश्न में न्यूजीलैंड की वेबसाइट ने पार की सारी हदें, कोहली के साथ की ये हरकत

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अपनी खेल भावना और सौम्य स्वभाव के लिए क्रिकेट की दुनिया में जाने जाते हैं. वह स्लेजिंग या अन्य विवादों से दूर रहते हैं. लेकिन ये बात वहां की एक वेबसाइट पर फिट नहीं बैठती है.

Advertisement
Virat kohli ( Photo- AP) Virat kohli ( Photo- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • न्यूजीलैंड की वेबसाइट ने पार की सारी हदें
  • कप्तान विराट कोहली का उड़ाया मजाक

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अपनी खेल भावना और सौम्य स्वभाव के लिए क्रिकेट की दुनिया में जाने जाते हैं. वह स्लेजिंग या अन्य विवादों से दूर रहते हैं. लेकिन ये बात वहां की एक वेबसाइट पर फिट नहीं बैठती है. AccNZ नाम की वेबसाइट ने WTC फाइनल में न्यूजीलैंड टीम के जीत जश्न में होश खो बैठी. 

इस वेबसाइट ने ऐसी तस्‍वीर पोस्‍ट की है, जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट फैन्स को गुस्सा आना तय है. इस वेबसाइट ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की, जिसमें एक लड़की ने एक पुरुष के गले में पट्टा बांध रखा है. लड़की को इस तस्‍वीर में काइल जेमिसन दिखाया गया है. वहीं, जिस इंसान के गले में पट्टा बंधा है उसके नाम के आगे विराट कोहली का नाम लिखा गया है.

Advertisement

बता दें कि न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के इस तेज गेंदबाज ने WTC फाइनल की दोनों पारियों में विराट कोहली को आउट किया था. पहली पारी में उन्‍होंने विराट को LBW किया था तो दूसरी पारी में विकेट के पीछे बीजे वॉटलिंग के हाथों कैच कराया था. 

इस महामुकाबले में जेमिसन ने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट चटकाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था. जेमिसन के प्रदर्शन से भारतीय कप्तान विराट कोहली भी प्रभावित थे. उन्होंने जीत पर न्यूजीलैंड को बधाई भी दी. 

दर्शकों की हरकत पर जिम्मी नीशाम ने मांगी माफी

इससे पहले मैच के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फैंस ने स्टेडियम में अपनी शर्ट उतार दी थी. न्यूजीलैंड के फैंस के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही थी.

Advertisement

एक भारतीय फैन ने कीवी फैंस की इस हरकत पर नाराजगी जताई तो न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम ने इस दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी. नीशाम ने ट्वीट किया, 'हां, बिल्कुल मैं इस घृणित व्यवहार के लिए माफी चाहता हूं. लोगों की हिम्मत कैसे हुई 'नोट चेक करने' अपनी टी-शर्ट इधर-उधर लहराने की'.
 

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement