NZ vs SA Women's T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने पहली बार जीता महिला टी20 वर्ल्ड कप, 'चोकर्स' साउथ अफ्रीका का सपना फिर टूटा

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम लगातार दूसरा फाइनल खेल रही थी. इस बार भी साउथ अफ्रीकी टीम को निराशा हाथ लगी.

Advertisement
NZ Women Team NZ Women Team

aajtak.in

  • दुबई (यूएई),
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

न्यूजीलैंड ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. रविवार (20 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से पराजित किया. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 159 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने पहली बार यह खिताब जीता है. वहीं साउथ अफ्रीका का खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया. न्यूजीलैंड की जीत में एमेलिया केर ने अहम भूमिका निभाई. केर ने बल्ले से 43 रन बनाए और फिर 3 विकेट्स भी अपने नाम किए.

Advertisement

लगातार दूसरा फाइनल हारी अफ्रीकी टीम

न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम लगातार दूसरा फाइनल खेल रही थी, लेकिन इस बार भी उसे निराशा हाथ लगी. पिछले साल साउथ अफ्रीका को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल मुकाबले में सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रही थीं. वहीं लौरा वोलवार्ड साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाल रही थीं.

फाइनल मुकाबले में टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान वोलवार्ड और ताजमिन ब्रिट्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर्स में 51 रन जोड़े. हालांकि ओपनिंग साझेदारी के टूटते ही साउथ अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई और उसने लगातार अंतराल में विकेट्स खोए. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान वोलवार्ड ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली. वहीं ब्रिट्स ने 17 और क्लो ट्रायोन ने 14 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से एमेलिया केर और रोजमेरी मैयर ने तीन-तीन विकेट लिए.

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की ओर से जॉर्जिया एमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. केर ने 38 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए. वहीं ब्रूक हालीडे ने तीन चौके की मदद से 28 गेंदों पर 38 रन बनाए. हालीडे और केर के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी हुई. ओपनर बैटर सूजी बेट्स ने भी 32 रनों की उपयोगी पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए एन म्लाबा ने दो विकेट लिए.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हालीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायोन, मारिजाने कैप, सुने लुस, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका.

ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज्यादा 6 खिताब

बता दें कि बांग्लादेश में राजनीत‍िक अस्थ‍िर‍ता के कारण इस बड़े टूर्नामेंट को बांग्लादेश से यूएई में ट्रांसफर किया गया. महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली व‍िजेता टीम इंग्लैंड बनी थी, जिसने 2009 में यह ख‍िताब जीता था. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 में टी20 वर्ल्ड कप का खि‍ताब जीता था. जबकि वेस्टइंडीज ने 2016 में ख‍िताब जीता था. भारत का टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2020 में आया था, तब वह फाइनल में पहुंची थी. जहां ऑस्ट्रेल‍िया ने 85 रनों से रौंदा था. अब न्यूजीलैंड ने पहली बार ये खिताब जीता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement