Kane Williamson: कीवियों को बड़ा झटका! विलियमसन 2 महीने रहेंगे मैदान से बाहर

न्यूजीलैंड को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. कीवी टीम अब इस सीरीज में अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना उतरगी.

Advertisement
Kane Williamson (Getty) Kane Williamson (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • कीवियों को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है
  • कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं कप्तान विलियमसन

कानपुर टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में केन विलियमसन कोहनी में चोट की वजह से मैदान से बाहर थे. अब कीवी टीम के लिए खतरा और बढ़ गया है. कप्तान केन विलियमसन कोहनी में चोट की वजह से लगभग 2 महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे. न्यूजीलैंड को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड की टीम अब इस सीरीज में अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना उतरगी.

Advertisement

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने जानकारी दी है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 8-9 हफ्तों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो सकते हैं. इसके पहले भी पूर्व कोच माइक हेसन ने विलियमसन को सर्जरी का सुझाव दिया था.

गैरी स्टीड न सर्जरी की बात को नकार कर कहा कि केन को अपनी चोट से उबरने के लिए 8-9 हफ्ते चाहिए. केन विलियमसन काफी लंबे समय से इस चोट से जूझ रहे हैं. इसके पहले विलियमसन को यह दिक्कत टेस्ट चैम्पियनशिप और विश्व कप टी20 में भी हुई थी.

न्यूजीलैंड विश्व कप टी20 का फाइनल खेलने के बाद सीधा भारत दौरे पर गई थी, जहां उसे टी20 सीरीज में कप्तान विलियमसन को आराम देना पड़ा था. इसके बाद विलियमसन ने पहले टेस्ट में वापसी की, लेकिन दूसरे टेस्ट से ठीक पहले एक बार फिर विलियमसन को चोट की वजह से बाहर बैठना पड़ा था. 

Advertisement

न्यूजीलैंड की अगली सीरीज घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी, पहला टेस्ट 1 जनवरी से माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जो जनवरी के अंत में शुरू होगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement