MCC New Cricket Rules: क्रिकेट के नियमों में बड़े बदलाव, अब नहीं दिखेगी अश्विन-बटलर जैसी 'जंग'

MCC ने क्रिकेट के कुछ नियमों में संशोधन किया है. इसमें मांकड़िंग आउट, लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल समेत कई नियमों में संशोधन किया है. जानिए कब से लागू होंगे यह नियम...

Advertisement
Mankading Out by R Ashwin to Jos Buttler in IPL (File Photo) Mankading Out by R Ashwin to Jos Buttler in IPL (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • MCC ने क्रिकेट के नियमों में कई संशोधन किए
  • खासतौर पर मांकड़िंग आउट में बदलाव हुआ

क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था- मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों में कई संशोधन किए हैं. उसने आधुनिक क्रिकेट को और भी बेहतर बनाने और पारदर्शिता लाने के लिए फैसला लिया है. इसमें मांकड़िंग आउट, लार के इस्तेमाल, वाइड बॉल और डेड बॉल समेत कई नियमों में सुधार किया है. MCC के मुताबिक, यह सभी नियमों इसी साल एक अक्टूबर से लागू होंगे.

Advertisement

'मांकड़िंग' को लेकर IPL 2019 के सीजन में विवाद खड़ा हो गया था. किंग्स इलेवन पंजाब के तत्कालीन कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन का राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ करने का विवाद सुर्खियों में रहा था. अब नियमों में संशोधन के बाद किसी तरह के विवाद की गुंजाइश नहीं रह गई है. खेल के नियमों को तय करने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (लंदन) ने मांकड़िंग को अब वैध ठहराया है.

- नियमों में किए गए संशोधन 

रिप्लेसमेंट पर ये नियम

रिप्लेसमेंट को लेकर लॉ 1.3 बनाया है. इसके मुताबिक...

- जिस खिलाड़ी को रिप्लेस किया जा रहा है, उसके ही रूप में रिप्लेसमेंट होना चाहिए. 
- रिप्लेसमेंट के तहत यदि प्लेयर अपनी बल्लेबाजी कर चुका है, तो मैदान पर उसकी जगह आने वाला प्लेयर उस पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सकेगा.
- यदि खिलाड़ी पर कोई पेनल्टी, सस्पेंसंस या वॉर्निंग लागू है, तो उसकी जगह आने वाले प्लेयर पर भी यह सब लागू रहेंगे.

Advertisement

लॉ-18: कैच आउट के बाद नए बैटर के नियम

यह नियम ट्रायल के तौर पर इंग्लैंड में शुरू हुए द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी लागू किए थे. लॉ 18.11 के मुताबिक, यदि खिलाड़ी क्लीन बोल्ड, स्टम्प्ड, बॉल को दो बार मारने, LBW, हिट विकेट या कैच आउट होता है, तो नया बल्लेबाज उसी स्ट्राइक पर आएगा, जहां आउट होने वाला बल्लेबाज था. (ओवर खत्म होने की स्थिति में स्ट्राइक चेंज होगी)

लॉ 20.4.2.12 – डेड बॉल

यदि खेल के दौरान मैदान पर किसी बाहरी व्यक्ति, एनिमल (डॉग आदि...) या किसी भी अन्य चीज के द्वारा रुकावट आती है, या पिच को नुकसान होता है, तो अंपायर फैसला लेते हुए डेड बॉल करार दे सकते हैं.

लॉ 22.1:  वाइड बॉल

आज के आधुनिक खेल में बल्लेबाज क्रीज पर हर तरफ घूमते हुए शॉट खेलता है. यह कई बार गलत भी माना जाता है, क्योंकि गेंदबाज बैटर के पास ही डिलिवरी करता है, लेकिन आखिर समय पर वाइड बॉल करार दी जाती है. ऐसे में कुछ संसोधन किया गया है. यदि बॉल बैटर के पास से गुजरती है और वह उसे खेलने में सक्षम होता है, तो अंपायर इसे सही गेंद मान सकता है. यदि बैटर खेलने में सक्षम नहीं होता है, तो वाइड करार दी जा सकती है.

Advertisement

लॉ 25.8:  बैटर किस बॉल को खेल सकता है

यदि बॉल पिच से बाहर गिरती है, तब नया लॉ 25.8 बैटर को बॉल खेलने की परमिशन देता है, जब तक कि बैटर या उसका बल्ले का कुछ हिस्सा पिच के अंदर रहता है. यदि बैटर इससे आगे निकल जाता है, तो अंपायर इसे डेड बॉल करार देगा. यदि कोई बॉल बैटर को पिच छोड़ने को मजबूर करती है, तो उसे नोबॉल करार दिया जाएगा.

लॉ 27.4 और 28.6:  फील्डर की गलती

फील्डिंग टीम का कोई सदस्य गलत तरीके से मूवमेंट करता दिखाई देता है, तो बैटिंग साइड टीम को पेनल्टी के तौर पर 5 रन दिए जाएंगे. पहले इस मामले में डेड बॉल करार दी जाती थी. ऐसे में यदि बैटर अच्छा शॉट मारता था, तो वह रन नहीं माने जाते थे. ऐसे में बैटर के साथ नाइंसाफी होती थी. अब ऐसा नहीं होगा.

लॉ 38.3:  मांकड़िंग आउट

इस नियम को 41 (अनफेयर प्ले) से 38 (रन आउट) में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके मुताबिक, यदि गेंदबाज के बॉल डालने से ठीक पहले नॉन स्ट्राइकर अपनी क्रीज से बाहर निकलता है और बॉलर स्टम्प्स पर बॉल थ्रो करते हुए आउट करता है, तो नॉन स्ट्राइकर को रन आउट (मांकड़िंग) करार दिया जाएगा. पहले यह रन आउट की कैटेगरी में नहीं था. यदि इस तरह के रन आउट में अपील नहीं की जाती है, तो अंपायर इसे डेडबॉल करार दे सकते हैं. यह बॉल भी ओवर में नहीं काउंट की जाएगी.

Advertisement

लॉ 41.3 – लार का इस्तेमाल

कोरोनाकाल में क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए लार के इस्तेमाल पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था. अब आईसीसी ने यह पाया है कि लार के इस्तेमाल के बगैर भी गेंदबाज पसीने के इस्तेमाल से बॉल को स्वींग और सीम कराने में सक्षम है. यह भी पहले जैसा ही कारगर है. ऐसे में लार के इस्तेमाल पर स्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

क्या होती है Mankading? 

मैच में दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज से बाहर निकल आए तो उसे रन आउट करने को Mankading कहते हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर वीनू मांकड़ के नाम पर इस प्रक्रिया का नाम पड़ा. मांकड़ ने 1947 में इसी तरीके से ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को आउट किया था. 

 भारतीयों में कपिल देव ने दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन को 1992-93 की सीरीज के दौरान Mankading से आउट किया था.  वहीं, घरेलू क्रिकेट में स्पिनर मुरली कार्तिक ने बंगाल के संदीपन दास को रणजी ट्रॉफी मैच में इसी तरह से आउट किया था.

... जब अश्विन ने की थी मांकड़िंग 

2019 के आईपीएल सत्र में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर 69 रन पर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट हो गए थे.  दरअसल, तब किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की कप्तानी कर रहे अश्विन ने उनकी गिल्लियां गिरा दी थीं, जब यह बल्लेबाज गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर चला गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement