भारत में होने वाले ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में भाग वाली सभी 10 टीमों का फैसला हो गया है. नीदरलैंड सुपर-10 में पहुंचने वाली आखिरी टीम रहीं. स्कॉट एड्वर्ड्स की अगुवाई वाली नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक अहम मुकाबले में स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर ये उपलब्धि हासिल की. नीदरलैंड की टीम पांचवीं बार वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रही है. इससे पहले वह 1996, 2003, 2007 और 2011 का वर्ल्ड कप खेल चुकी है.
नीदरलैंड को वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने के लिए 44 ओवरों में ही टारगेट हासिल करना था, तभी उसका नेट-रनरेट स्कॉटलैंड से बेहतर हो पाता. लेकिन डच टीम ने 42.5 ओवरों में ही 278 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. बुलावायो में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड की जीत के हीरो बास डी लीडे रहे. डी लीडे ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे. यही नहीं डी लीडे ने गेंदबाजी करते हुए भी पांच विकेट हासिल किए थे.
वर्ल्ड कप में भाग लेंगी ये 10 टीमें
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल दस टीमें भाग लेने वाली हैं. मेजबान भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने तो इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी. वहीं दो अन्य टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में हो रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए होना था. अब वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए श्रीलंका और नीदरलैंड ने यह उपलब्धि हासिल की.
ऐसा रहा स्कॉटलैंड-नीदरलैंड का मैच
मुकाबले में स्कॉटलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 277 रन बनाए थे. ब्रैंडन मैकमुलेन ने 106 और कप्तान रिची बेरिंगटन ने 64 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 163 रनों पर ही पांच विकेट खो दिए थे, लेकिन बस डी लीडे ने शानदार बैटिंग करके टीम की वर्ल्ड कप में एंट्री करवा दी. डी लीडे और साकिब जुल्फिकार के बीच छठे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई.
10 टीमों का वर्ल्ड कप क्वालिफायर दो स्टेज में खेला गया है. ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद छह टीमों ने सुपर-सिक्स के लिए क्वालिफाई किया. ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने सुपर-सिक्स जगह बनाई. वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान को यह उपलब्धि हासिल हुई थी. सुपर-सिक्स राउंड में सभी छह टीमों को तीन-तीन मैच खेलने थे. सुपर-सिक्स को लेकर भी एक पेंच रहा था.
जिम्बाब्वे की टीम ने वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी, जिसके चलते वह चार प्वाइंट्स लेकर सुपर-सिक्स में पहुंची. वहीं वेस्टइंडीज पर जीत के चलते नीदरलैंड दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में पहुंचा. दूसरे-ग्रुप से श्रीलंका ने चार और स्कॉटलैंड ने दो अंकों के साथ सुपर-सिक्स में जगह बनाई.
श्रीलंका-नीदरलैंड का होगा फाइनल
सुपर-सिक्स स्टेज के प्वाइंट टेबल में टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीमों श्रीलंका और नीदरलैंड को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलने जा रहा है. अब श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच इस क्वालिफायर टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा. सुपर-सिक्स में टॉप पर रहने के चलते श्रीलंका क्वालिफायर-1 नाम से मैच खेलेगी, वहीं नीदलैंड टीम क्वालिफायर-2 नाम से मुकाबले खेलेगी.
सुपर-सिक्स में मौजूदा स्थिति (वर्ल्ड कप क्वालिफायर):
1. श्रीलंका (क्वालिफाई)- 4 मैच, 8 अंक, नेट रनरेट (+1.817)
2. नीदरलैंड (क्वालिफाई)- 5 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (+0.230)
3. स्कॉटलैंड (बाहर)- 5 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (+0.102)
4. जिम्बाब्वे (बाहर)- 5 मैच, 6 अंक, नेट रनरेट (-0.099)
5. वेस्टइंडीज (बाहर)- 4 मैच, 2 अंक, नेट रनरेट (-0.091)
6. ओमान (बाहर)- 5 मैच, 0 अंक, नेट रनरेट (-1.973)
बाकी मुकाबलों का शेड्यूल (वर्ल्ड कप क्वालिफायर):
07 जुलाई- श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, हरारे
09 जुलाई- फाइनल मैच (श्रीलंका vs नीदरलैंड), हरारे
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs नीदरलैंड, बेंगलुरु
aajtak.in