Ireland vs Nepal, T20I Match: पिच पर गिर गया बल्लेबाज तो विकेटकीपर ने नहीं किया रन आउट, हो रही तारीफ, Video

नेपाली गेंदबाज कमल सिंह ने विकेटकीपर आसिफ शेख की ओर गेंद थ्रो कर दी थी. लेकिन आसिफ ने दरियादिली दिखाते हुए मैकब्रायन को रन आउट करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Aasif Sheikh (twitter) Aasif Sheikh (twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • आयरलैंड ने नेपाल को 16 रनों से मात दी
  • नेपाली विकेटकीपर ने जीता फैंस का दिल

Ireland vs Nepal, T20I Match: क्रिकेट को जेंटलमैन गेम यूं ही नहीं कहा जाता है. सोमवार को आयरलैंड और नेपाल के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान इसकी एक झलक फिर देखने को मिली. मुकाबले में नेपाल के विकेटकीपर आसिफ शेख ने आयरलैंड के एंडी मैकब्रायन को रन आउट करने से इनकार कर दिया क्योंकि रन चुराने की कोशिश में वह फिसल गए थे.

Advertisement

यह वाकया पारी के 19वें ओवर में हुआ, जब आयरिश टीम बल्लेबाजी कर रही थी. नेपाल के कमल सिंह आयरिश बल्लेबाज मार्क अडैर को गेंदबाजी कर रहे थे, जिन्होंने मिडविकेट की ओर गेंद को हिट करने का प्रयास किया. लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं थी और बॉल पास में ही रह गई. कमल सिंह गेंद का पीछा करने के प्रयास में  नॉन-स्ट्राइकर एंडी मैकब्रायन से टकरा गए.

नतीजतन मैकब्रायन पिच के बीच में गिर गए और भरसक प्रयास के बावजूद वह क्रीज तक नहीं पहुंच सके. इससे पहले कमल ने विकेटकीपर आसिफ शेख की ओर गेंद थ्रो कर दी थी. लेकिन आसिफ ने दरियादिली दिखाते हुए मैकब्रायन को रन आउट करने से इनकार कर दिया सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

ऐसा रहा मुकाबला...

चतुष्कोणीय सीरीज के छठे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए. जॉर्ज डॉकरेल ने सबसे ज्यादा 28 रनों का योगदान दिया. नेपाल की ओर से दीपेन्द्र सिंह ने चार और अबिनाश बोहारा ने दो विकेट चटकाए.

Advertisement

जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर्स में नौ विकेट पर 111 रन ही बना पाई और उसे 16 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. नेपाल की ओर से दीपेन्द्र सिंह ने 28 और आसिफ शेख ने 23 रनों का योगदान दिया. आयरलैंड के लिए मार्क अडैर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी और एंडी मैकब्रायन ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement