Nadeem Iqbal: पाकिस्तानी कोच पर महिला क्रिकेटर ने लगाया यौन शोषण का आरोप, पीसीबी ने किया सस्पेंड

नदीम इकबाल पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनिस के रीजन से आते हैं. नदीम ने 80 प्रथम श्रेणी मैचों में 258 विकेट और 49 लिस्ट-ए मुकाबलों में 65 विकेट चटकाए.

Advertisement
नदीम इकबाल (File Photo) नदीम इकबाल (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • PAK कोच पर महिला क्रिकेटर ने लगाया आरोप
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं नदीम इकबाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने नेशनल लेवल के कोच गेंदबाज नदीम इकबाल  को निलंबित कर दिया है. 50 साल के नदीम इकबाल पर एक महिला क्रिकेटर ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इकबाल का निलंबन 18 जून को तय हुआ.

महिला क्रिकेटर ने इस घटना का खुलासा वीडियो संदेश के जरिए किया था. उन्होंने ने कहा, 'नदीम इकबाल मेरे करीब आए और वादा किया कि महिला टीम में मेरा चयन करने के अलावा बोर्ड से मुझे रोजगार दिलाएंगे. लेकिन इस दौरान वह लगातार मेरा यौन शोषण करते रहे और अपने दोस्तों को भी इसमें शामिल किया. उन्‍होंने मेरा वीडियो टेप बनाकर ब्‍लैकमेल भी किया.'

Advertisement

अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मैनेजमेंट ने नदीम इकबाल को दक्षिण पंजाब क्षेत्र का कोच बनाया था. हालांकि, बोर्ड के पे-रोल पर होने के बावजूद इकबाल ने पिछले दो सालों में पीसीबी के किसी टीचिंग कार्यक्रम में हिस्‍सा नहीं लिया.

कभी वकार से होती थी तुलना...

नदीम इकबाल पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनिस के रीजन से आते हैं और 80- 90 के दशक में उनके साथ घरेलू क्रिकेट खेले. उस समय कुछ लोगों ने उन्होंने वकार की तुलना में बेहतरीन गेंदबाज बताया था क्योंकि नदीम इकबाल नई गेंद को स्विंग कराने की शानदार काबिलियत थी. हालांकि नदीम कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए. उन्होंने साल 2004 में पेशेवर क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेला. नदीम ने 80 प्रथम श्रेणी मैचों में 258 विकेट और 49 लिस्ट ए मैचों में 65 विकेट चटकाए.

Advertisement

पिछले साल यासिर पर भी लगा था आरोप

पिछले साल दिसंबर पाकिस्‍तान के लेग स्पिनर यासिर शाह पर भी बलात्कार और उत्पीड़न में कथित रूप से मदद करने का मामला दर्ज किया गया था. हालांकि पीड़िता ने यासिर शाह के खिलाफ आरोपों को वापस ले लिया था, लेकिन यासिर के दोस्‍त के खिलाफ मुकदमा कोर्ट में अब भी लंबित है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement