भारत-पाकिस्तान टकराव में फंसा बांग्लादेशी क्रिकेटर? IPL में हिस्सा लेने पर मंडराए बादल... PCB और BCCI का बीच पिसना नहीं चाहता BCB
बांग्लादेश के पेस गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीज़न में भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क के व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से हटने के बाद मुस्तफिजुर को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया है.
Advertisement
मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं (BCCI)
मुस्ताफिजुर रहमान मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में शामिल होंगे? यह सवाल बांग्लादेश के क्रिकेट जगत में तब से उठ रहा है जब बुधवार (14 मई) को वह दुबई के लिए उड़ान भर चुके हैं, ताकि वह यूएई के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा बन सकें, जबकि उन्हें टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह चुना है. ऐसे में सवाल है कि क्या वो वाकई IPL में हिस्सा लेंगे.
Advertisement
'क्रिकबज' की रिपोर्ट के मुताबिक- BCB (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ) भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के बाद पूरी सिचुएशन का आकलन करने की कोशिश कर रहा है, जिसके कारण BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग को अलग-अलग समय के लिए स्थगित करना पड़ा.
BCB फंसा BCCI और PCB के बीच में...
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस मामले में सोच-समझकर फैसला लेना चाहता है, लेकिन वह भारत (BCCI) और पाकिस्तान (PCB) जैसे पड़ोसी क्रिकेट बोर्डों के साथ किसी भी तरह की गलतफहमी या टकराव से भी बचना चाहता है.
मुस्ताफिजुर को लेकर चर्चा BCB थोड़ा फंसा हुआ लग रहा है, क्योंकि तेज गेंदबाज को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने से बोर्ड दो अन्य खिलाड़ियों को लेकर मुश्किल स्थिति में पड़ सकता है. रिशाद हुसैन और नाहिद राणा पहले PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) का हिस्सा थे, मुस्तफिजुर के साथ ये दो भी यूएई दौरे के लिए बांग्लादेश टी20आई टीम का भी हिस्सा हैं. इसलिए, अगर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को NOC दी जाती है, तो को रिशाद और राणा के लिए भी ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
Advertisement
बीसीबी के एक निदेशक ने नाम न बताने की शर्त पर क्रिकबज से कहा- हम यह नहीं कह रहे हैं कि हम मुस्ताफिजुर को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेलने देंगे, लेकिन साथ ही नेशनल कमिंटमेंट नाम की भी एक चीज होती है और उसे इसे पूरा करना होगा. इसके साथ ही, यदि हमने उस मामले में उसे रिलीज कर दिया होता, तो हम पीएसएल में भाग लेने वाले दो क्रिकेटरों के साथ क्या करते, क्योंकि वे पूछ सकते थे कि हम उन्हें रिलीज क्यों नहीं कर रहे हैं? ऐसी स्थिति में नहीं रहना चाहते कि कोई भी बोर्ड हम पर उंगली उठा सके.
कब तक आएंगे मुस्ताफिजुर IPL खेलने?
ऐसा माना जा रहा है कि मुस्तफिजुर को यूएई के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के बाद रिलीज किया जा सकता है, लेकिन एक अन्य सूत्र ने जोर देकर कहा कि तेज गेंदबाज को यूएई के खिलाफ शुरुआती मैच के बाद भी रिलीज किया जा सकता है ताकि वह 18 मई को दिल्ली में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के अगले मैच के लिए उपलब्ध हो सके.
दूसरी सिचुएशन यह है कि मुस्ताफिजुर फ्रेंचाइजी के लिए तीन ग्रुप चरण के मैच खेलेंगे, जबकि अगर दिल्ली टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंचती है तो मैचों की संख्या बढ़ सकती है. यदि ऐसा नहीं होता है, तो 29 वर्षीय खिलाड़ी वापस लौट आएंगे और टीम में शामिल हो जाएंगे, यदि वे अंततः 27 मई से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज खेलने का फैसला करते हैं, क्योंकि उनका तीन मैचों का अभियान 24 मई को समाप्त होगा. वहीं मुस्ताफिजुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जहां उन्होंने लिखा- यूएई जा रहा हूं उनके खिलाफ खेलने, दुआओं में याद रखना...
Advertisement
दिल्ली के लिए होंगे तीसरे बाएं हाथ के गेंदबाज
मुस्ताफिजुर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होंगे, जिनके पास मिचेल स्टार्क और टी नटराजन भी हैं. 17 मई को सीजन फिर से शुरू होने पर दिल्ली अभी भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में है. वे वर्तमान में 11 मुकाबलों में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं, चौथे स्थान पर मौजूद MI से केवल एक अंक पीछे, जिसने एक मैच ज्यादा खेला है. DC के बचे हुए तीन मुकाबलों में GT, MI और PBKS के साथ शीर्ष चार दावेदार हैं.
जल्दबाजी में हुआ मुस्ताफिजुर का IPL में आने का ऐलान
मुस्ताफिजुर को दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चुने जाने की जानकारी बुधवार को ही दी गई, यहां तक कि इससे पहले कि वह बीसीबी से औपचारिक रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांग पाते, उन्हें साइन करने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया,
इस बीच पीसीबी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम भेजे जाने के बाद बीसीबी पाकिस्तान दौरे के बारे में सरकारी निर्देशों का इंतजार कर रहा है. पीएसएल के शेड्यूल के दोबारा आने के बाद से उनकी प्रारंभिक प्लानिंग बाधित हो गई थी. भले ही BCB को पाकिस्तान दौरे के लिए सरकार से हरी झंडी मिल जाए, लेकिन सीरीज का आयोजन अभी भी एक चुनौती होगी. मौजूदा हालात को देखते हुए बोर्ड को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ विस्तृत चर्चा करनी होगी, जिनमें से कई ने पाकिस्तान दौरे को लेकर अपनी शंकाएं जाहिर की हैं.
aajtak.in