MS Dhoni Fan Gopi Krishnan Dies: एमएस धोनी के खास फैन ने किया सुसाइड, CSK के रंग में रंगवा दिया था पूरा घर

महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. तमिलनाडु के कडलूर जिले के रहने वाले गोपी कृष्णन भी धोनी और उनकी टीम सीएसके के कट्टर फैन थे. गोपी कृष्णन अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने अपने घर पर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
धोनी के फैन ने की आत्महत्या धोनी के फैन ने की आत्महत्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी का शुमार भारत के महानतम कप्तानों में होता है. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन आईसीसी खिताब जीते. धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2020 में ही संन्यास लिया था. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास जरूर ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में वह अब भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पार्ट हैं. आगामी आईपीएल सीजन में भी धोनी सीएसके की कप्तानी करने जा रहे हैं.

Advertisement

धोनी के इस फैन ने किया सुसाइड

धोनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. तमिलनाडु के कडलूर जिले के रहने वाले गोपी कृष्णन भी धोनी और उनकी टीम सीएसके के कट्टर फैन थे. गोपी कृष्णन ने अपने घर को पीले रंग से पेंट करवा लिया था, जो सीएसके का पारंपरिक कलर है. गोपी ने अपने घर का नाम 'होम ऑफ धोनी फैन' रखा था. साल 2020 में सीएसके फ्रेंचाइजी ने इस फैन की फोटो शेयर की थी.

हालांकि अब गोपी कृष्णन को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है. गोपी कृष्णन ने गुरुवार (18 जनवरी) को आत्महत्या कर ली. गोपी कृष्णन का पड़ोस के गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, जिससे तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया. गोपी के भाई और स्थानीय पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की.

मृतक के भाई राम ने थांथी टीवी को बताया, 'मेरे भाई का पड़ोस के गांव के कुछ लोगों के साथ वित्तीय विवाद था. गोपी का हाल ही में उनके साथ झगड़ा हुआ था और वह इस घटना में घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से वह परेशान थे.' रामनाथम के एक पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को को बताया कि गोपी ने पुरानी दुश्मनी के चलते ही आत्महत्या की है. रामनाथम पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

जब वीडियो देखकर धोनी भी हुए थे खुश

गोपी कृष्णन के घर का एक वायरल वीडियो एमएस धोनी तक भी पहुंच गया था. धोनी वीडियो को देखकर काफी खुश हुए थे. कृष्णन ने कहा था, 'यह ऐसी चीज नहीं है जिसे बहुत आसानी से किया जा सके. जब आप कोई फैसला लेते हैं तो पूरे परिवार को उस पर सहमत होने की आवश्यकता होती है, फिर आप उस तरह कुछ करने के लिए आगे बढ़ते हैं.'

ऐसा है धोनी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 183 रन रहा. वनडे में उन्होंने विकेट के पीछे 444 शिकार किए. धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं.

टेस्ट में एमएस धोनी का उच्चतम स्कोर 224 रन रहा. विकेट के पीछे टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 294 शिकार किए. उन्होंने भारत के लिए 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल में धोनी ने विकेट के पीछे 91 शिकार किए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement