MS Dhoni: एमएस धोनी से मिलकर इमोशनल हुई लावण्या, 'कैप्टन कूल' ने पोछे आंसू

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को दिव्यांग बच्ची लावण्या पिलानिया से मुलाकात की. लावण्या ने एमएस धोनी को एक खास गिफ्ट भी भेंट किया

Advertisement
MS Dhoni MS Dhoni

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST
  • एमएस धोनी ने की स्पेशल फैन से मुलाकात
  • धोनी की लोकप्रियता अब भी बरकार है

एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए काफी वक्त हो चुके हैं, लेकिन धोनी की लोकप्रियता अब भी बरकार है. हर फैन की ख्वाहिश होती है कि वह धोनी से एकबार जरूर मुलाकात करे. लावण्या पिलानिया ( दिव्यांग बच्ची) भी बचपन से ही महेंद्र सिंह धोनी की फैन रही हैं. लावण्या  एमएस धोनी से मिलने की चाहत थी, जिसे पूर्व भारतीय कप्तान ने पूरा कर दिया.

Advertisement

लावण्या से मिलने धोनी खुद उसके पास पहुंच गए. धोनी से मुलाकात की तस्वीरें लावण्या ने अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. लावण्या ने लिखा, उनसे मिलने का अहसास कुछ ऐसा है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. वह दयालु, मधुर और मृदुभाषी इंसान हैं. जिस तरह से धोनी ने मुझसे मेरे नाम की स्पेलिंग पूछी और उन्होंने मुझसे हाथ हिलाया. जब धोनी ने कहा कि रोना नहीं और उन्होंने मेरे आंसू पोछे तो यह मेरे लिए अति आनंद का पल था.'

लावण्या ने धोनी को भेंट किया स्पेशल गिफ्ट

लावण्या ने एमएस धोनी को उनकी एक स्केच गिफ्ट की. लावण्या ने पोस्ट में लिखा, 'उन्होंने खास तोहफे के लिए मुझे धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि वह खास गिफ्ट को अपने साथ ले जाएंगे. उन्होंने मुझसे जो शब्द बोले वे मुझे हमेशा याद रहेंगे. उन्होंने मुझे अपना कीमती समय दिया जिसे मैं शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं कर सकती. जब मैंने उनसे कहा कि 'आप बहुत अच्छे हो' तो उनकी प्रतिक्रिया अनमोल थी. 31 मई 2022 मेरे लिए हमेशा खास रहेगा.'

Advertisement

अगले सीजन भी खेलेंगे धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी का शुमार आईपीएल के सफलतम खिलाड़ियों में होता है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार आईपीएल खिताब जीते हैं. धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए खेलना जारी रखा. यहां तक ​​​​कि उन्होंने रवींद्र जडेजा के आईपीएल 2022 में कप्तानी छोड़ने के बाद टिम के हितों को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व करना स्वीकार किया. धोनी आईपीएल 2023 में भी सीएसके की कप्तानी करेंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement