भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज की बॉयोपिक 'शाबाश मिठू' इस साल 15 जुलाई 2022 को रिलीज होगी. मिताली ने खुद ट्वीट कर मूवी के रिलीज डेट का खुलासा किया. इस मूवी में अभिनेत्री तापसी पन्नू मिताली की भूमिका निभा रही हैं. उधर, अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर भी एक बायोपिक के इस साल 13 दिसंबर को रिलीज होने की उम्मीद है. झूलन पर बन रही बायोपिक में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
मिताली ने पोस्टर के साथ ट्वीट किया, ' एक सपने वाली लड़की से ज्यादा शक्तिशाली कुछ नहीं है! यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने बल्ले से अपने सपने का पीछा किया और जेंटलमैन गेम को हमेशा के लिए बदल दिया. शाबाद मिठू 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में होगी.'
मिताली राज ने 232 महिला वनडे इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 50.68 की शानदार औसत के साथ कुल 7805 रन बनाए हैं. दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 50 ओवर के प्रारूप में 64 अर्धशतक और सात शतक जड़े है. मिताली ने वनडे इंटरनेशनल में कुल आठ विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा मिताली के नाम पर 89 टी20 इंटरनेशनल और 12 टेस्ट मैचों में क्रमशः 2364 और 699 रन दर्ज हैं.
मिताली के नाम ढेरों रिकॉर्ड्स
अपने क्रिकेटिंग करियर में अनुभवी बल्लेबाज ने भारत के लिए कई रिकॉर्ड बनाए. मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला विश्व कप 2000 के दौरान सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाली भारतीय क्रिकेटर होने का गौरव हासिल किया था. हाल ही में मिताली विश्व कप में अर्धशतक बनाने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय क्रिकेटर बनीं थी. 39 साल की मिताली ने 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला विश्व कप 2022 के ग्रुप स्टेज मुकाबले के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.
aajtak.in