कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ क्वालिफायर 1 मुकाबले (Qualifier 1) में दिखा दिया कि क्यों वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 21 मई को खेले गए मैच में वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. उन्होंने अपने शुरुआती स्पेल में ही 3 विकेट लेकर ऐसा गदर मचाया कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उबर ही नहीं सके. वैसे स्टार्क के इस प्रदर्शन के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने उनसे लगातार तीन ओवर करवाए.
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में जब कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर और उनके टीम मैनेजमेंट ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, तब यह निर्णय किसी के गले नहीं उतरा था. 24.75 करोड़ रुपए में खरीदे जाने के बाद स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. स्टार्क का शुरुआती आईपीएल मैचों में प्रदर्शन बिल्कुल एवरेज रहा था.
पर स्टार्क ने जो कुछ 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया, उसके बाद उन्होंने यह बात साबित कर दी कि उन्होंने अपने प्रदर्शन प्लेऑफ मुकाबलों के लिए बचाकर रखा था. अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने SRH के खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पार्टनर ट्रेविस हेड को अपनी इनस्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
ट्रेविस हेड पिछले दो मैचों में बाएं हाथ के गेंदबाजों की अंदर आती हुई गेंद पर बोल्ड हुए हैं . 3 दिन पहले उनको अर्शदीप सिंह ने क्लीन बोल्ड किया. वहीं 21 मई को मिचेल स्टार्क ने उनके डंडे उखाड़ दिए. एक तरह स्टार्क ने SRH पर जो प्रेशर बनाया तो वैभव अरोड़ा ने दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा को आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट करवा दिया.
फिर स्टार्क ने अपने तीसरे ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी (9), और शाहबाज अहमद (1) को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया. शाहबाज के आउट होते ही SRH का स्कोर 39/4 हो गया था. ये 4 विकेट गिरने के बाद तो SRH की टीम की कमर टूट गई, फिर वो जैसे तैसे कर 159 रन बना पाई और 3 गेंद शेष रहते हुए ऑल आउट हो गई.
... तो स्टार्क के खाते में होता राहुल त्रिपाठी का भी विकेट
मिचेल स्टार्क अपने दूसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी (14 रन पर) को आउट कर सकते थे, लेकिन KKR के कप्तान श्रेयस स्टार्क एलबीडब्ल्यू के लिए DRS लेने से हिचकिचाए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 55 रन बनाए और वह सनराइजर्स के मैच के हाइएस्ट स्कोरर रहे.
ऐसा रहा है आईपीएल में स्टार्क का प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क का आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचों में प्रदर्शन जोरदार नहीं था, लखनऊ (LSG) के खिलाफ हुए मैच में स्टार्क ने 3 विकेट लिए फिर 3 मई को उन्होंने मुंबई इंडियंस के 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. अब उन्होंने क्वालिफायर 1 मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल के 12 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. वहीं उन्होंने आईपीएल के कुल 40 मैचों में 49 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: कोलकाता ने चौथी बार IPL फाइनल में मारी एंट्री... हार के बाद भी हैदराबाद के पास एक और चांस
मैच के बाद स्टार्क ने क्या कहा?
स्टार्क ने मैच के बाद कहा- हम जानते हैं कि पावरप्ले कितना महत्वपूर्ण है, मैच भी उन दो टीमों (केकेआर और एसआरएच) के बीच था, जिन्होंने पावरप्ले में बल्ले से दबदबा बनाया है. हमें शुरुआती विकेट लेकर उनके मिडिल ऑर्डर में सेंध लगाना चाहते थे. जिस तरह से हेड और अभिषेक (शर्मा) ) ने पूरे टूर्नामेंट में खेले हैं, वे खुलकर स्ट्रोक खेलना चाहते थे, लेकिन हमने सिर्फ गेंद को स्विंग कराने की कोशिश की है और स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी की.
aajtak.in