IPL 2024 Qualifier 1 KKR vs SRH Match Highlights: कोलकाता ने चौथी बार IPL फाइनल में मारी एंट्री... हार के बाद भी हैदराबाद के पास एक और चांस

IPL 2024 Qualifier 1 KKR vs SRH Match Highlights: आईपीएल के इस 17वें सीजन में मंगलवार को पहला क्वालिफायर खेला गया, जो एकतरफा रहा. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर चौथी बार फाइनल में एंट्री की है. जबकि हैदराबाद टीम को एक और मौका मिलेगा और उन्हें क्वालिफायर-2 खेलना होगा.

Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2024 के क्वालिफायर-1 में हराया. (@BCCI) कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2024 के क्वालिफायर-1 में हराया. (@BCCI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

IPL 2024 Qualifier 1 KKR vs SRH Match Highlights: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल में एंट्री कर ली है. केकेआर टीम का यह आईपीएल इतिहास में चौथा फाइनल मुकाबला रहेगा.

केकेआर ने मंगलवार (21 मई) को IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला, जिसमें पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस हार के बावजूद हैदराबाद टीम को एक और मौका मिलेगा और उन्हें क्वालिफायर-2 खेलना होगा.

Advertisement

2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी KKR

बता दें कि KKR ने इससे पहले 2012 और 2014 IPL सीजन के फाइनल में एंट्री की थी और दोनों ही बार गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था. इसके बाद 2021 सीजन में ओएन मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंचे थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी. अब चौथी बार फाइनल में एंट्री की है.

श्रेयस और वेंकटेश ने जड़ी नाबाद फिफ्टी

इस क्वालिफायर-1 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने 160 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में केकेआर ने 2 विकेट गंवाकर 13.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. साथ ही फाइनल में एंट्री कर ली.

केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की पारी खेली. जबकि वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस और टी नटराजन ने 1-1 विकेट लिया.

Advertisement

कोलकाता की पारी का स्कोरकार्ड: (164/2, 13.4 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रहमानुल्लाह गुरबाज 23 टी नटराजन 1-44
सुनील नरेन 21 पैट कमिंस 2-67

प्लेऑफ का शेड्यूल

क्वालिफायर-1 (KKR 8 विकेट से जीती)
कोलकाता Vs हैदराबाद  -  अहमदाबाद   - 21 मई

एलिमिनेटर
राजस्थान Vs बेंगलुरु  -  अहमदाबाद   - 22 मई

क्वालिफायर-2
हैदराबाद Vs एलिमिनेटर की विजेता  -  चेन्नई   - 24 मई

फाइनल
कोलकाता Vs क्वालिफायर-2 की विजेता   -  चेन्नई   - 26 मई

त्रिपाठी और क्लासेन के बाद कमिंस ने संभाला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 39 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदो पर 55 और हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेलकर टीम को 159 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

त्रिपाठी और क्लासेन के बीच पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 62 रनों की पार्टनरशिप की. आखिर में पैट कमिंस ने 30 रन जड़े. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि केकेआर टीम के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को 1-1 सफलता मिली.

Advertisement

हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड: (159 रन, 19.3 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
ट्रेविस हेड 0 मिचेल स्टार्क 1-0
अभिषेक शर्मा 3 वैभव अरोड़ा 2-13
नीतीश रेड्डी 9 मिचेल स्टार्क 3-39
शाहबाज अहमद 0 मिचेल स्टार्क 4-39
हेनरिक क्लासेन 32 वरुण चक्रवर्ती 5-101
राहुल त्रिपाठी 55 रनआउट 6-121
सनवीर सिंह 0 सुनील नरेन 7-121
अब्दुल समद 16 हर्षित राणा 8-125
भुवनेश्वर कुमार 0 वरुण चक्रवर्ती 9-126
पैट कमिंस 30 आंद्रे रसेल 10-159

टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची केकेआर टीम

केकेआर और हैदराबाद टीम के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर रही. इससे पहले 23 मार्च को मुकाबला हुआ था. उसमें भी केकेआर ने 4 रनों से जीत दर्ज की थी. केकेआर टीम ने ग्रुप स्टेज में भी दमदार खेल दिखाया था.

केकेआर टीम ने IPL इतिहास में पहली बार टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री की है. जबकि हैदराबाद टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी. केकेआर के 19 और हैदराबाद के 17 अंक रहे.

हैदराबाद के खिलाफ KKR का पलड़ा भारी

हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता टीम का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए, जिसमें से केकेआर ने 18 मैच अपने नाम किए. जबकि 9 में हैदराबाद को जीत मिली है. पिछले 5 मुकाबलों (यह मैच छोड़कर) में भी केकेआर का दबदबा दिखा है. उसने 3 मैच जीते और 2 हारे हैं.

Advertisement

हैदराबाद Vs कोलकाता हेड-टु-हेड

कुल मैच: 27
कोलकाता जीता: 18
हैदराबाद जीता: 9

मैच में ये है कोलकाता-हैदराबाद की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट सब: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नीतीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन.

इम्पैक्ट सब: सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement