IND VS NZ: 'बेमतलब' है भारत-न्यूजीलैंड की ये सीरीज, पूर्व खिलाड़ी ने शेड्यूल पर उठाए सवाल

न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ पहले दो टी-20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. पूर्व कीवी तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए इस सीरीज की शेड्यूलिंग पर सवाल उठाकर इस बहस को दोबारा जन्म दे दिया है.

Advertisement
New Zealand Team (PTI) New Zealand Team (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST
  • मिचेल मैक्लेनघन ने सीरीज की शेड्यूलिंग को ठहराया "बेमतलब"
  • कहा: "घरेलू टीम को तैयारी के लिए मिले 10 दिन"
  • सीरीज में अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम ने 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ UAE में विश्वकप फाइनल खेला था और उसके बाद टीम 17 नवंबर को जयपुर में भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने उतर गई.

जयपुर और रांची में हुए दोनों मुकाबलों में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक यूजर ने मिचेल मैक्लेनघन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि आपकी टीम तो हार गई, जिसके बाद पूर्व कीवी गेंदबाज मिचेल मैक्लेनघन ने यूजर को जो जवाब दिया उसमें उन्होंने इस सीरीज के शेड्यूल पर सवाल खड़े कर दिए. 

Advertisement

मिचेल मैक्लेनघन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विश्वकप फाइनल के ठीक 72 घंटे बाद शुरू होने वाली "बेमतलब" सीरीज, जिसमें 3 मैच 5 दिन में खेले जाएंगे. एक टीम को आराम करने और सीरीज में तैयारी करने के लिए घरेलू कंडीशंस में 10 दिन का समय मिला और दूसरी टीम को सिर्फ 72 घंटे. पहले से ही इस सीरीज की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे थे. इसी वजह से कुछ कीवी खिलाड़ियों ने सीरीज से अपना नाम भी वापस ले लिया था. 

Did they? You mean in meaningless series 72 hours after a WC final defeat with 3 games in 5 days playing a team with 10 days rest in their home conditions? https://t.co/jldmmH58YZ

— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) November 20, 2021

अब न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज का इस बात को लेकर सवाल उठाना लाजमी है और जरूर इस सीरीज के शेड्यूल को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ेगी.

Advertisement

विश्वकप में सुपर-12 में बाहर हो जाने के बाद भारतीय टीम के पास इस सीरीज की तैयारी और आराम के लिए लगभग 10 दिन थे. वहीं कीवी टीम 14 नवंबर को फाइनल खेलने के बाद 17 नवंबर को एकबार से मैदान पर उतरी, इस बीच UAE से जयपुर का उनका सफर भी शामिल है. 

दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला कोलकाता में रविवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है और रांची में जीत के बाद सीरीज भी अपने नाम कर चुकी है. टी-20 के बाद दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में दो-दो हाथ करेंगी. पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement