इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानी की रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर होगी. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में खुद को मजबूत स्थिति में लाना चाहेंगी.
फिलहाल अंक तालिका में मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स छठे पायदान पर हैं. दोनों के पास 10-10 अंक हैं और केवल नेट रन रेट के आधार पर मुंबई आगे है. ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में धीमी शुरुआत के बाद जोरदार वापसी की है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने लगातार चार मैच जीतकर खुद को टॉप चार में शामिल कर लिया है. इस समय मुंबई के खिलाड़ियों का फॉर्म चरम पर है.
रोहित शर्मा ने भी अपनी लय हासिल कर ली है. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके शानदार अर्धशतक (76* और 70 रन) ने टीम को नई मजबूती दी है. खास बात यह रही कि रोहित ने इस बार अपने आक्रामक अंदाज में थोड़ा बदलाव करते हुए संयमित बल्लेबाजी की, जिससे उन्हें लगातार रन बनाने में मदद मिली.
सूर्यकुमार यादव भी अब फॉर्म में लौट आए हैं. वहीं, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने भी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है. हार्दिक ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कई मौकों पर टीम को संभाला है.
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन भी इस सीजन में अच्छा रहा है, लेकिन टीम को अब अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी. कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म चिंता का विषय है. इस सीजन में उन्होंने नौ मैचों में केवल 106 रन बनाए हैं. लगातार बल्लेबाजी क्रम बदलने के बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
प्लेऑफ के लिए अहम है मैच
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. जीतने वाली टीम टॉप-4 में अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम पर प्लेऑफ की दौड़ से पिछड़ने का खतरा मंडराने लगेगा. मुंबई के पास घरेलू मैदान और फॉर्म का फायदा है, लेकिन लखनऊ की टीम भी किसी भी दिन मैच का पासा पलटने का माद्दा रखती है.
संभावित टीमें:
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मुईब उर रहमान, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर.
लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, एडन मार्करम, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आयुष बदोनी.
aajtak.in