MI vs GT Match Preview, IPL 2025: प्लेऑफ की सबसे तगड़ी 'जंग' आज, क्या मुंबई का विजय रथ रोक पाएगी गिल की सेना

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ में जगह बनाने के प्रबल दावेदारों में शामिल मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आज मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां गुजरात की शानदार टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी का सामना मुंबई की घातक गेंदबाज़ी से होगा.

Advertisement
MI vs GT Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी MI vs GT Match Preview: जानें किसका पलड़ा भारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ में जगह बनाने के प्रबल दावेदारों में शामिल मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आज मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां गुजरात की शानदार टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी का सामना मुंबई की घातक गेंदबाज़ी से होगा.

मुंबई इंडियंस, जो फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. लेकिन मुंबई का नेट रन रेट सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ है. उन्हें प्लेऑफ में सीधी जगह पक्की करने के लिए अपने बाकी तीन मुकाबलों में से सिर्फ दो जीतने की जरूरत है. पांच बार की चैंपियन मुंबई को इनमें से दो मुकाबले घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेलने हैं, जहां उन्होंने अब तक पांच में से चार मुकाबले जीते हैं.

Advertisement

वहीं, गुजरात टाइटन्स चौथे स्थान पर हैं और उन्हें चार मुकाबले खेलने बाकी हैं, जिनमें से दो उनके घरेलू मैदान अहमदाबाद में होंगे, जहां उन्होंने भी पांच में से चार मैच जीते हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो और जीत की ज़रूरत है.

GT की बल्लेबाज़ी की रीढ़ माने जा रहे तीन खिलाड़ी- बी साई सुदर्शन (504 रन), जोस बटलर (470 रन) और कप्तान शुभमन गिल (465 रन) ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को कई जीत दिलाई हैं.

हालांकि मंगलवार का मुकाबला इस बात पर निर्भर करेगा कि ये बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के बेहद संतुलित और घातक गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने कैसा प्रदर्शन करते हैं. ट्रेंट बोल्ट (16 विकेट), हार्दिक पंड्या (13 विकेट), जसप्रीत बुमराह (11 विकेट) और दीपक चाहर (9 विकेट) जैसे गेंदबाज़ों के रहते विपक्षी बल्लेबाज़ों को रन बनाना आसान नहीं होगा.

Advertisement

मुंबई ने जब से अपनी जीत की लय पकड़ी है (अब तक लगातार छह जीत), उन्होंने न तो घर में और न ही बाहर, किसी भी टीम को 200 से अधिक रन बनाने दिए हैं. यह गुजरात के लिए खतरे की घंटी है, जिसकी ताकत बड़े स्कोर खड़ा कर जीत दर्ज करने में रही है.

जानें किसका पलड़ा भारी

आईपीएल के इतिहास में मुंबई और गुजरात के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं. इसमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. गुजरात ने 4 मैच में जीत हासिल की है, जबकि मुंबई की टीम को केवल 2 मैच में ही जीत मिली है.

कुल मैच- 6
मुंबई इंडियंस- 2 मैच जीते
गुजरात टाइटन्स- 4 मैच जीते.

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इम्पैक्ट सब: ईशांत शर्मा.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवनः रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट सब: कर्ण शर्मा
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement