ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन 2019 एशेज सीरीज में मिले मौके के बाद लगातार रन बनाते जा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज में भी लैबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी की है. मार्नस लैबुशेन ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के पसंदीदा शॉट्स का खुलासा किया है. लैबुशेन ने चल रही एशेज सीरीज में अभी तक एक शतक और दो अर्द्धशतक जड़ चुके हैं.
बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन ने बताया कि उन्हें सचिन तेंदुलकर की स्ट्रेट ड्राइव और विराट कोहली की कवर ड्राइव के साथ रिकी पोंटिंग का पुल शॉट काफी पसंद है. लैबुशेन ने इन खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं इस मामले में शुरुआत करूंगा सचिन तेंदुलकर के स्ट्रेट ड्राइव से, उस शॉट को हमेशा देखना पसंद करते है. सचिन के बाद रिकी पोंटिंग का पुल शॉट भी काफी पसंद है. हर ऑस्ट्रेलियन को उन्हें यह शॉट खेलते देखान अच्छा लगता है,'
27 वर्षीय मार्नस लैबुशेन के भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के कवर ड्राइव की भी काफी तारीफ की. मार्नस लैबुशेन के अभी तक ऑस्ट्रेलिया के 21 टेस्ट मैच खेले हैं. मार्नस ने विराट के शॉट की तारीफ करते हुए कहा कि विराट जिस तरह से एनर्जी के साथ इस शॉट को खेलते हैं वह तारीफ के काबिल है. लैबुशेन के इसके अलावा केविन पीटरसन और जैक कालिस की भी जमकर तारीफ की.
एशेज टीम का हिस्सा मार्नस लैबुशेन ने ऑेस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में किया था. लैबुशेन 21 टेस्ट खेल चुके हैं. 21 टेस्ट की 36 पारियों में 60 से भी ज्यादा की औसत से 2114 रन बनाए हैं. लैबुशेन ने 36 पारियों में 6 सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी स्कोर की हैं, जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया का रन मशीन भी कहा जाता है.
aajtak.in