लतीफ को मनोज तिवारी का जवाब, 60 सेकंड की लोकप्रियता के लिए ऐसी हरकत

मनोज तिवारी ने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि पूर्व PAK खिलाड़ी 60 सेंकड की सस्ती लोकप्रियता के लिए सहवाग के बारे में ऐसा कुछ कह रहे हैं. इन्हें ज्यादा तव्जजो नहीं देनी चाहिए.

Advertisement
राशिद लतीफ को मनोज तिवारी का जवाब राशिद लतीफ को मनोज तिवारी का जवाब

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद अब तक पाकिस्तान संभल नहीं पाया है. PAK के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था. अब भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने राशिद को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

मनोज तिवारी ने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि पूर्व PAK खिलाड़ी 60 सेकंड की सस्ती लोकप्रियता के लिए सहवाग के बारे में ऐसा कुछ कह रहे हैं. इन्हें ज्यादा तव्जजो नहीं देनी चाहिए.

Advertisement

लतीफ के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. सहवाग ने भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 124 रनों की जीत के बाद ट्वीट किया था, 'पोते के बाद बेटे. कोई बात नहीं बेटा, अच्छा खेले. भारत को बधाई! #BaapBaapHotaHai #INDvPAK' इन सबके बाद लतीफ ने वीरू के बारे में काफी अश्लील बातें कही हैं

टीम इंडिया के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अलग ही रूप में नजर आई और 19 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीद बनाए रखी. वहीं टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ सहवाग पर बरस पड़े. उन्होंने सहवाग को लेकर कई आपत्तिजनक बातें कही .

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement