दीपदास की 'चोट' और धोनी का पंजा, ऐसे मिली थी माही को इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री

Unknown Things About Dhoni, MS Dhoni Retirement, Dhoni Selection In Indian Cricket Team Story: क्या कभी खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्ट करने वाले लड़के ने सोचा होगा कि वो भारत का सफलतम कप्तान बन जाएगा. क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी इस बारे में कहते हैं कि उनका ऐसा कोई सपना नहीं था. तो फिर कैसे हुआ धोनी का टीम इंडिया में सेलेक्शन...?

Advertisement
MS Dhoni Retirement From International Cricket, Unknown Things About Dhoni MS Dhoni Retirement From International Cricket, Unknown Things About Dhoni

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

क्या कभी खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्ट करने वाले लड़के ने सोचा होगा कि वो भारत का सफलतम कप्तान बन जाएगा. क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी इस बारे में कहते हैं कि उनका ऐसा कोई सपना नहीं था. जहां से वो आते हैं वहां जीवन को एक-एक दिन करके जीते हैं.

इसलिए सफर में उठाया हर छोटा कदम उनके लिए मायने रखता था न कि सिर्फ मंजिल. अपनी किताब टीम लोकतंत्र में वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई बताते हैं कि धोनी उस समय सिर्फ प्रमोशन पाने के लिए रेलवे में काम कर रहे थे. धोनी ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं जब स्टेशन पर टिकट अलग अलग कर उन्हें सही से लगा रहा था तो मैं बस इतना सोचता था कि अब मैं प्रमोशन पाकर अगले ग्रेड में कैसे जाऊं.'

Advertisement

ये वो समय था, जब धोनी को आने वाले समय का अंदाजा भी नहीं था. उन्होंने ये सोचा तक नहीं था कि वो टीम इंडिया का कप्तान बनकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे और क्रिकेट के इतिहास में उनका नाम हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा. लेकिन इतिहास बनाने वाले धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट में आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है.

2003-2004 का क्रिकेट सीजन धोनी के लिए अहम रहने वाला था लेकिन भविष्य की बातों से अनजान धोनी के लिए यह समय करो या मरो वाला था. हालांकि, किस्मत धोनी के पक्ष में खड़ी थी. उस समय टैलेंड रिसोर्स डेवलपमेंट ऑफिसर रहे प्रकाश पोद्दार ने धोनी का एक मैच देखा जिसमें धोनी ने सिर्फ 29 रन बनाए. लेकिन इस छोटी सी पारी और अपनी विकेटकीपिंग से वह प्रकाश पोद्दार का दिल जीत चुके थे. पोद्दार ने मैच के बाद धोनी की रिपोर्ट दिलीप वेंगसरकर को भेजी, जो उस समय नेशनल टैलेंट स्कीम के चेयरमैन थे.

Advertisement

पोद्दार ने कहा कि मैदान में धोनी के अंदर गजब के आत्मविश्वास को देखा जा सकता था. धोनी की रिपोर्ट चयन कमेटी के तत्कालीन चेयरमैन किरन मोरे के पास पहुंची. इसके बाद उन्होंने धोनी के खेल को देखने के लिए जमशेदपुर का रुख किया. वहां झारखंड और उड़ीसा के बीच मैच खेला जाना था. इस मैच में धोनी ने न सिर्फ बेहतरीन कीपिंग की बल्कि धमाकेदार शतक भी लगाया. इसी के साथ धोनी ने मोरे के सामने टीम इंडिया में चुने जाने के लिए दावेदारी ठोक दी थी. मोरे को धोनी का अंदाज और खेल दोनों ही पसंद आ गया था.

ये वो समय था जब टीम इंडिया के पास कोई बेहतरीन रेगुलर विकेटकीपर नहीं था. विकेटकीपर की कमी के कारण 'द वॉल' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को कीपिंग करनी पड़ रही थी. लेकिन यहां समय करवट लेने वाला था. किरन मोरे ने धोनी का खेल देखने के बाद कहा, 'धोनी हमारे सामने लगभग सभी जरूरतें पूरी करता दिख रहा था.'

गांगुली ही नहीं, धोनी भी उतार चुके हैं मैदान पर टी-शर्ट, दिलचस्प है कहानी

धोनी के विकेटकीपिंग के लिए कीपर को बताया गया चोटिल

रही सही कसर मार्च 2004 में मोहाली में खेले गए एक मैच में पूरी हो गई. दिलीप ट्रॉफी का यह फाइनल मैच नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला गया. इसे देखने के लिए पूरा सेलेक्शन पैनल स्टेडियम में मौजूद था. राजदीप अपनी किताब में बताते हैं कि किरन मोरे ने ईस्ट जोन के प्रणब रॉय से कहा कि वो अपने रेगुलर कीपर दीप दासगुप्ता की जगह धोनी को पूरे मैच में कीपिंग करने दें. इसके बाद खबर फैला दी गई कि दासगुप्ता को चोट लगी है इसलिए वो कीपिंग नहीं करेंगे.

Advertisement

जब विकेट के पीछे लगाया धोनी ने 'पंजा'

इस मैच में धोनी ने विकेट के पीछे 5 कैच लपके. विकेट के पीछे का उनका यह 5 विकेटों का 'पंजा' उनकी कीपिंग को लेकर बहुत कुछ साबित कर चुका था. इसके बाद मैच के चौथे दिन धोनी की टीम को जीतने के लिए 409 रनों की दरकार थी और उन्हें ओपनिंग करने के लिए भेजा गया. धोनी के सामने थे आशीष नेहरा जैसे तेज गेंदबाज लेकिन धोनी को इसकी परवाह ही कहां थी, वो तो अपनी तकदीर लिखने के लिए मैदान पर उतरे थे. धोनी ने इस मैच में कुल 47 गेंदों का सामना किया और 8 चौके व 1 छक्के की मदद से शानदार 60 रनों की पारी खेली.

MS Dhoni Retirement: आखिर अभी क्यों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने को मजबूर हुए महेंद्र सिंह धोनी?

नेहरा की दो लगातार गेंदों पर बाउंड्री...

उनके आक्रामक अंदाज और आत्मविश्वास का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि उन्होंने आशीष नेहरा की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. उनकी इस परफॉर्मेंस से चयनकर्ताओं को लगा कि उन्हें टीम इंडिया के लिए एक रेगुलर विकेटकीपर बल्लेबाज मिल गया है.

जब धोनी को उनके पता ही नहीं चला कि उनका चयन हो गया और छूट गई फ्लाईट...

Advertisement

ऐसे मिली धोनी को टीम इंडिया में एंट्री

इसके बाद 2004 में ही धोनी को इंडिया-A टीम के लिए चुन लिया गया. धोनी केन्या में तीन देशों के बीच होने वाली सीरीज के लिए पहुंचे और इस सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों में दो शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का डंका बजा दिया. ये दोनों इनिंग्स उन्हें टीम इंडिया की नीली जर्सी दिलाने के लिए काफी थीं. इसके बाद दिसंबर 2004 में उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली और वो महेंद्र सिंह धोनी से बन गए हमारे, आपके और सबके माही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement