इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच नंबर 21 हुआ. जहां जीत का हार का नतीजा 4 रनों से तय हुआ. इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 238/4 का स्कोर बनाया. जवाब में खेलने उतरी कोलकाता की टीम ने मुकाबले में गजब का जज्बा दिखाते हुए 234-7 का स्कोर बनाया.
रनचेज के दौरान कोलकाता की टीम को एक समय आखिरी की 12 गेंदों पर 38 रनों की आवश्यकता थी. जहां आवेश खान द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में रिंकू सिंह ने 14 रन जड़ दिए. अब आखिरी ओवर में कोलकाता को लास्ट ओवर में 24 रन चाहिए
विकेट पर रिंकू सिंह और हर्षित राणा थे. ऐसा लगा कि रिंकू को हर्षित राणा एक रन के बाद स्ट्राइक लेंगे. रिंकू सिंह ठीक वैसा ही रवि बिश्नोई के खिलाफ करेंगे, जैसा उन्होंने यश दयाल के खिलाफ आईपीएल 2023 में (कोलकाता बनाम गुजरात मुकाबला) किया था. तब रिंकू ने आखिरी ओवर में जरूरी 28 रनों के लिए 5 छक्के जड़े थे.
लेकिन लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में 20वें ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने चौका जड़ दिया. अगली गेंद खाली गई. तीसरी गेंद पर हर्षित राणा ने सिंगल लिया. अब यहां से केकेआर को सुपरओवर के लिए 3 छक्के चाहिए थे, पर रिंकू सिंह 4, 4 और 6 (14 रन) ही बना सके. इस तरह कोलकाता को 4 रनों से हार मिली.
KKR vs LSG मैच कहां पलटा
एक समय कोलकाता की टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 162 था. यह वही स्कोर था, जब कप्तान रहाणे आउट हुए. यहीं से लखनऊ के गेंदबाजों ने वापसी करवाई. रहाणे के आउट होने के बाद उसके बाद एक तरफ से लगातार केकेआर के विकेट गिरते गए. आखिरी उम्मीद एक तरह से वेंकटेश अय्यर रहे, जो 45 रन पर आउट हुए. वहीं रिंकू सिंह को जब तक बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, तब मैच खत्म हो चुका था. रिंकू आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 15 गेंदों पर 38 रन नाबाद बनाए. हर्षित राणा ने 9 गेंदों पर 11 रन बनाए.
इससे पहले लखनऊ ने एडेन मार्करम (47 रन, 28 गेंद ), मिचेल मार्श (81, 48 गेंद ) के बाद निकोलस पूरन (87 नॉट आउट, 36 गेंदइ) ने तूफानी पारी खेली ओर 238/3 का स्कोर बनाया. यह स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर भी है, जो पिछले साल इसी मैदान (ईडन गार्डन्स) पर पंजाब किंग्स द्वारा किए गए 262/2 रन के रिकॉर्ड के बाद था.
मार्श को आंद्रे रसेल ने रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करवाया. पूरन ने इस दौरान केकेआर की ओर से मोर्चा संभालकर रखा और 21 गेंदों में अपना 50 जड़ा. वहीं इस मुकाबले में पंत ने खुद से पहले अब्दुल समद को भेजा, लकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं निकोलस पूरन 87 रन (36 गेंद) पर नाबाद लौटे. कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट हर्षित राणा को मिले. लखनऊ की तरफ से आवेश खान और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. वहीं रवि बिश्नोेई, दिग्वेश राठी, और आवेश खान को 1-1 सफलता मिली.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी
aajtak.in