LSG vs CSK: खलील अहमद ने अबतक 4 बार पहले ही ओवर में चटकाए विकेट, आर्चर-बोल्ट को छोड़ा पीछे

इस सीजन अपने पहले ही ओवर में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें खलील अहमद का नाम सबसे ऊपर है. इस सीजन अबतक 4 बार खलील ने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है. इसके बाद जोफ्रा आर्चर का नंबर आता है जिन्होंने 3 बार अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है. वहीं बोल्ट और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो बार ये किया है.

Advertisement
खलील अहमद ने बनाया रिकॉर्ड. खलील अहमद ने बनाया रिकॉर्ड.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings (CSK): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-30 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ हुआ.  इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. लखनऊ की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही. इसका कारण थे चेन्नई के तेज गेंदबाज खलील अहमद, जिनके लिए ये सीजन काफी खास रहा है. 

Advertisement

खलील ने बनाया खास रिकॉर्ड

इस सीजन अपने पहले ही ओवर में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें खलील अहमद का नाम सबसे ऊपर है. इस सीजन अबतक  4 बार खलील ने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है. इसके बाद जोफ्रा आर्चर का नंबर आता है जिन्होंने 3 बार अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है. वहीं बोल्ट और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो बार ये किया है. मोहम्मद सिराज भी दो बार ये कर चुके हैं.

IPL 2025 में अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

4 - खलील अहमद
3 - जोफ्रा आर्चर
2 - ट्रेंट बोल्च
2 - शार्दुल ठाकुर
2 - मोहम्मद सिराज

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, महेंद्र सिंह धोनी, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी.

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवर्टन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, शेख राशिद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement