IPL9 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को 8 विकेट से रौंदा

आईपीएल-9 के 31वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की है. 150 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने सधी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़ दिए.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • राजकोट,
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

आईपीएल-9 के 31वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की है. 150 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने सधी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़ दिए. सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 69 और क्विंटन डी कॉक ने 46 रन बनाए.

गुजरात ने बनाए 149 रन
आईपीएल-9 के 31वें मैच में गुजरात लायंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. दिल्ली डेयरडेविल्स को अब जीत के लिए 150 रन बनाने होंगे. गुजरात की ओर से दिनेश कार्तिक ने 56 रनों की और रवींद्र जडेजा ने 36 रनों की पारी खेली. दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

Advertisement

टीमें:

गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, इशान किशन, ब्रेडन मैक्लम, दिनेश कार्तिक, ड्वायन स्मिथ, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, जेम्स फॉल्कनर और शिविल कौशिक.

दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, करुण नायर, ऋषभ पंत, शाहबाज नदीम, सैम बिलिंग्स, क्रिस मौरिस, संजू सैमसन, मोहम्मद समी और अमित मिश्रा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement