IPL9: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 5 विकेट से हराया

आईपीएल-9 के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दर्ज कर ली है.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • हैदराबाद,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

आईपीएल-9 के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दर्ज कर ली है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबद की टीम ने इस टूर्नामेंट की मजबूत टीम गुजरात को केवल 126 के स्कोर पर रोक दिया. हालांकि जवाब में हैदराबाद की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. कप्तान वार्नर 24 के स्कोर पर आउट होकर चलते बने. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की नाबाद 47 रनों की बदौलत हैदराबाद ने एक ओवर पहले ही 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

Advertisement

गुजरात ने बनाए 126 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही. केवल 1 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिर चुका था. हालांकि कप्तान सुरेश रैना ने संभलकर खेलने की कोशिश की पर वो केवल 20 रन बनाकर ही चलते बने. लड़खड़ाते हुए एरोन फिंच की नाबाद 51 रनों की पारी की बदौलत गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विक‍ेट के नुकसान पर 126 रन बना पाई.

लाइव स्कोरकार्ड

आईपीएल-9 के कार्यक्रम

टीमें:

गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फिंच, प्रदीप सांगवान, ब्रेंडन मैक्लम, दिनेश कार्तिक, ड्वायन स्मिथ, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, ड्वायन ब्रावो और शिविल कौशिक.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइसिस हेनरिक्स, युवराज सिंह, केन विलियम्सन, नमन ओझा, दीपेंद्र हुड्डा, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान, बरेंदर सरन और भुवनेश्वर कुमार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement