IPL9: रोमांचक मैच में कोलकाता ने पंजाब को 7 रनों से हराया

आईपीएल-9 के 32वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब जीत के करीब पहुंच कर हार गई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को 7 रनों से हरा दिया. 164 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई,

Advertisement
ये मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है ये मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है

अमित कुमार दुबे

  • कोलकाता,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

आईपीएल-9 के 32वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब जीत के करीब पहुंच कर हार गई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को 7 रनों से हरा दिया. 164 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 68 रनों की पारी खेली.

इससे पहले पंजाब के कप्तान मुरली विजय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे. रोबिन उथप्पा शानदार 70 रन और गंभीर 53 रन बनाकर आउट हुए. दोनों के बीच के ये मुकाबला ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गया.

Advertisement

दोनों टीमों में दो-दो बदलाव

पंजाब ने अपनी टीम में दो बदलाव किए थे. केसी करियप्पा की जगह स्वप्निल सिंह को और शॉन मार्श की जगह मनन वोहरा को टीम में शामिल किया गया. कोलकाता ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए. क्रिस लीन की जगह शाकिब अल हसन और सुनील नरेन की जगह ब्रेड हॉग को अंतिम एकादश में जगह मिली थी.

टीमें :

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्य कुमार यादव, यूसुफ पठान , शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, उमेश यादव, ब्रेड हॉग और मोर्ने मोर्केल.

किंग्स इलेवन पंजाब: मुरली विजय (कप्तान), डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, स्वाप्निल सिंह, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement