7 मैच में 87 रन, IPL कीमत करोड़ों में... RCB के ल‍िए स‍िरदर्द बना ये ख‍िलाड़ी, अब किसे मिलेगा मौका?

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग के मौजूदा सीजन के ल‍िए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने काफी बड़े बदलाव किए थे, लेकिन इस टीम में एक ऐसा ख‍िलाड़ी है, जिसे RCB ने भारी भरकम कीमत में खरीदा, लेकिन इसके बावजूद उसका प्रदर्शन औसत रहा है.

Advertisement
 Liam Livingstone IPL 2025 (PTI) Liam Livingstone IPL 2025 (PTI)

aajtak.in

  • न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर ),
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

RCB struggling players 2025: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए अंग्रेज ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की मौजूदगी अब परेशानी का सबब बनती जा रही है.

आईपीएल की नीलामी में उनको 8.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर खरीदे गया. ल‍ियाम से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन उनकी कीमत के आसपास भी नहीं है. ऐसे में सवाल है कि उनको रव‍िवार (20 अप्रैल) को पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ होने वाले मुकाबले में मौका मिलेगा या नहीं. 

Advertisement

अब तक खेले गए 7 मैचों में लिविंगस्टोन ने सिर्फ 87 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट भी कोई खास नहीं रहा और गेंद से भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. उनका ये फ्लॉप प्रदर्शन टीम के बैलेंस को खराब कर रहा है, वहीं फैन्स और मैनेजमेंट की उम्मीदों पर भी पानी फेर रहा है. 

RCB टीम हर साल अपनी बैटिंग फायरपावर को लेकर चर्चा में रहती है, वहां लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी का रन न बनाना चिंता की बात है.  मैनेजमेंट ने उन्हें एक ‘x-factor’ प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया था. उनसे इस बात की उम्मीद थी कि वो मिड‍िऑर्डर में तेजी से रन बनाकर मैच का रुख पलटेंगे, लेकिन वो ऐसा कुछ भी नहीं कर पाए हैं. 

अब सवाल ये है कि क्या RCB उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करेगा? क्योंकि RCB का स्क्वॉड देखा जाए तो उनकी जगह हमवतन 21 साल के जैकब बेथेल को मौका दिया जा सकता है. जो बैट‍िंग ऑलराउंडर हैं. टूर्नामेंट अब अपने अहम मोड़ पर पहुंच चुका है और हर मैच करो या मरो की तरह हो गया है. 

Advertisement

आईपीएल 2025 में ल‍ियाम ल‍िव‍िंगस्टोन का प्रदर्शन 
बल्लेबाजी: 7 मैच, 87 रन, 54 हाइएस्ट स्कोर, 17.40 एवरेज, 127.94 स्ट्राइक रेट 
गेंदबाजी: 7 मैच, 9 ओवर,  76 रन, 2 विकेट, 2/28 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 38 एवरेज 
आईपीएल ओवरऑल प्रदर्शन 
46 मैच, 1026 रन, 27.00 बल्लेबाजी एवरेज, 158.82 स्ट्राइक रेट, 13 विकेट 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement