Ind Vs Nz, Kanpur Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 296 पर ऑलआउट किया. दूसरी पारी में भारत ने अपना एक विकेट भी खो दिया. शुभमन गिल को दूसरी पारी की पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड कर न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन ने टेस्ट करियर में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.
इसी के साथ उन्होंने सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट पूरे करने का कीवी रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के नाम था. बॉन्ड ने अपने 12वें टेस्ट में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे वहीं जैमिसन को 50 टेस्ट विकेट पूरे करने में सिर्फ 9 टेस्ट मैच लगे.
अगर 21वीं शताब्दी में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर सबसे आगे हैं. फिलेंडर ने सिर्फ 7 टेस्ट मैचों में ही अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. इसके बाद इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह और काइल जैमिसन का नाम आता है.
तीनों गेंदबाजों ने 9 टेस्ट मैचों में ये मुकाम हासिल किया. सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट हासिल करने का इंटरनेशनल रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर के नाम है जिन्हें उस जमाने में 'टेरर' के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने 50 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही लगे थे.
कानपुर टेस्ट में भी जैमिसन का जलवा
काइल जैमिसन के कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए थे और दूसरी पारी में भी गिल के रूप में अपना पहला विकेट हासिल कर लिया है. जैमिसन की हाइट की वजह से उन्हें भारतीय पिचों पर भी उछाल मिल रहा है जिसकी वजह से जैमिसन भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन रहे है.
26 वर्षीय जैमिसन ने अपना टेस्ट डेब्यू वेलिंगटन में भारत के खिलाफ किया था. जैमिसन ने उस टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. जैमिसन ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए थे. काइल जैमिसन के पहले टेस्ट विकेट चेतेश्वर पुजारा थे.
aajtak.in