India Vs England Dharamshala Test Day 1 Highlights: धर्मशाला में भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी. इस मैच में भी मेहमान टीम महज 57.4 ओवर्स में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच में कुलदीप यादव ने पांच विकेट हासिल किए, वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन को भी चार विकेट मिले. एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला. इंग्लैंड की टीम एक समय मैच के पहले दिन बेहद जबरदस्त फॉर्म में दिख रही थी. लेकिन फिर 8 रनों के अंदर ही इंग्लैंड की टीम 5 विकेट धराशायी हो गए. यहींं से पूरा मैच रोहित ब्रिगेड के पाले में आ गया.
धर्मशाला में पांचवें टेस्ट मैच का आज (7 मार्च) पहला दिन है. मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की सधी शुरुआत देखकर लगा कि स्टोक्स का यह फैसला सही है, पर कुलदीप यादव ने मैच में वो किया, जिसकी अंग्रेज टीम को उम्मीद नहीं थी.
खास बात यह रही कि जिन कुलदीप यादव को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो खेलेंगे या नहीं, उन्होंने ही पहले दिन पूरा मैच भारतीय टीम की झोली में कर दिया. कुलदीप का धर्मशाला एक तरह से लकी ग्राउंड है.
इस मैच में टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट (27) ने जैक क्राउली (79) के साथ मिलकर शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. यहीं से कुलदीप यादव का जादू शुरू हुआ. उन्होंने पहले बने डकेट को आउट किया. फिर उन्होंने ओली पोप (11) को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर आउट किया. इस तरह इंग्लैंड को 100 रन के स्कोर पर झटका लगा.
एक समय इंग्लैंड टीम ने महज 2 विकेट पर 137 रन बना लिए थे, फिर इसी स्कोर पर तीसरा विकेट जैक क्राउली के रूप में कुलदीप यादव ने गिराया. जैक क्राउली के 79 रन आउट होते ही इंग्लैंड का पूरा बल्लेबाजी क्रम भरभरा गया. फिर 175 के स्कोर पर 100 टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो (29) को भी कुलदीप यादव ने आउट कर चौथी सफलता दर्ज की. इसके बाद तो इंग्लैंड की टीम 'तू चल मैं आया' वाली तर्ज पर आ गई. इसी स्कोर पर यानी 175 पर जो रूट (26), बेन स्टोक्स (0) क्रमश: रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का शिकार बने. बेन स्टोक्स को आउट करते ही कुलदीप यादव ने पांच विकेट पूरे किए.
इसके बाद आर अश्विन का जादू चला उन्होंने 183 के स्कोर पर पहले टॉम हार्टले (06) और फिर मार्क वुड (0) को निपटा दिया. यानी 175 के स्कोर से 183 तक आते-आते 8 रनों के अंदर इंग्लैंड के 5 विकेट धराशायी हो गए. यानी इंग्लैंड के 183 के स्कोर पर आठ विकेट धड़ाम हो चुके थे.
इंग्लैंड टीम का स्कोरकार्ड
| खिलाड़ी | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
| बेन डकेट | 27 | कुलदीप यादव | 64-1 |
| ओली पोप | 11 | कुलदीप यादव | 100-2 |
| जैक क्राउली | 79 | कुलदीप यादव | 137-3 |
| जॉनी बेयरस्टो | 29 | कुलदीप यादव | 175-4 |
| जो रूट | 26 | रवींद्र जडेजा | 175-5 |
| बेन स्टोक्स | 00 | कुलदीप यादव | 175-6 |
| टॉम हार्टले | 06 | आर अश्विन | 183-7 |
| मार्क वुड | 00 | आर अश्विन | 183-8 |
| बेन फोक्स | 00 | आर अश्विन | 218-9 |
| जेम्स एंडरसन | 00 | आर अश्विन | 218-10 |
कुलदीप यादव का लकी ग्राउंड है धर्मशाला
धर्मशाला का यह मैदान एक तरह से भारतीय टीम और चाइनामैन गेंदबाज के रूप में पहचाने जाने वाले कुलदीप यादव के लिए लकी रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें जीत दर्ज की है. यह मुकाबला मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. इसमें अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसी मुकाबले में तब स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने टेस्ट में डेब्यू भी किया था. अपने डेब्यू टेस्ट में कुलदीप ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे. जबकि दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं मिली थी.
धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
Krishan Kumar