KL Rahul, Ind Vs Sa 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. कप्तान केएल राहुल ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. टीम इंडिया को शुरुआत में ही दो सफलताएं मिल गईं. अफ्रीकी पारी के दौरान कप्तान केएल राहुल की फील्ड पर शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली.
कप्तान केएल राहुल ने पहले एक शानदार तरीके से बाउंड्री पर चौका जाने से बचा लिया और उसके कुछ देर बाद ही अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा को भी रनआउट कर दिया. केएल राहुल की डायरेक्ट हिट के बदौलत ही भारत को पारी में दूसरी सफलता मिली.
साउथ अफ्रीका की पारी के सातवें ओवर में जब दीपक चाहर बॉलिंग कर रहे थे, तभी तेंबा बावुमा ने हल्का-सा शॉट मिड ऑफ की ओर खेला और एक रन चुराने की कोशिश की. लेकिन वहां खड़े कप्तान केएल राहुल ने सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो कर दी और बॉल सीधा स्टम्प पर जा लगी.
शुरुआती दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान तेंबा बावुमा इस बार जल्दी ही आउट हो गए. इस रनआउट की वजह से साउथ अफ्रीका के दो विकेट शुरुआती दस ओवर में ही गिर गए.
इस तरीके से चौका भी बचाया
सिर्फ ये रनआउट ही नहीं बल्कि इससे पहले केएल राहुल ने एक शानदार चौका भी बचाया था. दरअसल, जब बॉल सीधा बाउंड्री तक पहुंची, तब केएल राहुल पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश में थे. लेकिन बॉल उठाते वक्त उनका बैलेंस बिगड़ गया, उन्हें जैसा ही लगा कि वह बाउंड्री के बाहर जा सकते हैं केएल राहुल ने बॉल हवा में उछाली और बैलेंस ठीक करके बाहर आए और चार रन बचा लिए. आजकल के माहौल में इस प्रकार की फील्डिंग नॉर्मल हो गई है, आईपीएल या अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों में अक्सर खिलाड़ी इस तरह कैच पकड़ते नज़र आए हैं.
aajtak.in