KL Rahul T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल के रिकॉर्ड का पोस्टमॉर्टम, बड़ी टीमों के खिलाफ फिसड्डी

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल का हाल ही में जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ. इसके बाद उन्हें जिम्बाव्बे दौरे पर वनडे सीरीज खिलाने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुन लिया गया था. मगर सेलेक्टर्स ने राहुल का वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों के खिलाफ ये बेहद खराब रिकॉर्ड नहीं देखा.

Advertisement
KL Rahul (Getty) KL Rahul (Getty)

श्रीबाबू गुप्ता

  • मेलबर्न,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

KL Rahul T20 World Cup 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रनों का अंबार लगाने और ऑरेंज कैप धारी नाम से फेमस केएल राहुल इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान बनकर ऑस्ट्रेलिया गए थे. पिछले वर्ल्ड कप और बड़े टूर्नामेंट में रिकॉर्ड देखें तो फैन्स को उनसे बेहद कम ही उम्मीद थी कि वे बड़ी टीमों के खिलाफ कमाल दिखा पाएंगे.

Advertisement

आखिरकार हुआ भी कुछ वैसा ही. फैन्स की उम्मीदों के मुताबिक ही केएल राहुल बड़ी टीमों और बड़े मैचों में पीठ दिखाकर भागते नजर आए. ग्रुप स्टेज तक तो ठीक था, लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उम्मीद थी कि राहुल अपना आईपीएल वाला कमाल दिखाएंगे, पर यहां भी उम्मीद बेमानी साबित हुई.

सेलेक्टर्स को राहुल का ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड देखना था

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल का हाल ही में जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ. इसके बाद उन्हें जिम्बाव्बे दौरे पर वनडे सीरीज खिलाने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुन लिया गया था. सेलेक्शन कमेटी को केएल राहुल को टीम में शामिल करने से पहले उनका टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड देखना चाहिए था.

दरअसल, अब तक के टी20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड में केएल राहुल ने ICC टी20 रैंकिंग की टॉप-8 टीमों के खिलाफ एक भी बार 20 या उससे ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. यानी रिकॉर्ड ये बताते हैं कि राहुल हमेशा ही बड़ी टीमों के खिलाफ भारतीय टीम को मझधार में छोड़कर भाग खड़े होते हैं.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने अब तक 11 मैच खेले, जिसमें 32.20 की औसत से 322 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल ने 5 फिफ्टी भी लगाईं. मगर आप कहेंगे कि यह रिकॉर्ड तो अच्छा है, लेकिन बता दें कि यह सभी फिफ्टी छोटी टीमों के खिलाफ लगाई हैं. राहुल ने पांचों फिफ्टी अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ जमाई हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल की पारियां

किसके खिलाफ कब कहां रन
पाकिस्तान 24 अक्टूबर 2021 दुबई 3
न्यूजीलैंड 31 अक्टूबर 2021 दुबई 18
अफगानिस्तान 3 नवंबर 2021 अबु धाबी 69
स्कॉटलैंड 5 नवंबर 2021 दुबई 50
नामीबिया 8 नवंबर 2021 दुबई 54*
पाकिस्तान 23 अक्टूबर 2022 मेलबर्न 4
नीदरलैंड्स 27 अक्टूबर 2022 सिडनी 9
साउथ अफ्रीका 30 अक्टूबर 2022 पर्थ 9
बांग्लादेश 2 नवंबर 2022 एडिलेड 50
जिम्बाब्वे 6 नवंबर 2022 मेलबर्न 51
इंग्लैंड 10 नवंबर 2022 एडिलेड 5


इस सीजन में तीन मैच के बाद ही राहुल को बाहर करना था

यदि केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआत देखें, तो बुरी तरह फ्लॉप नजर आए थे. उन्होंने शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ 22 रन (4, 9, 9) ही बनाए थे. यदि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट तभी कुछ एक्शन लेते, तो शायद नतीजा कुछ और होता. मगर राहुल को टीम में बनाए रखा. फिर राहुल ने भी बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो फिफ्टी लगाकर बता दिया कि वो भी रन बना सकते हैं, लेकिन कमजोर टीम के खिलाफ.

Advertisement

इन दोनों फिफ्टी को देखकर कप्तान और मैनेजमेंट ने राहुल को बाहर नहीं किया. फिर क्या था, सेमीफाइनल में जो कुछ हुआ, उसको कोई नहीं भुला सकता. इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में राहुल 5 बॉल पर 5 रन बनाकर चलते बने.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement