KL Rahul: कभी बने थे कप्तान, अब टीम से भी बाहर... ऐसे अर्श से फर्श पर पहुंचे KL राहुल

केएल राहुल को इंदौर टेस्ट में नहीं खिलाया गया है, खराब फॉर्म की वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. राहुल को भारतीय टीम के नए कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब वह टीम में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं. कुछ वक्त में कैसे सबकुछ बदला, समझें...

Advertisement
केएल राहुल (फाइल फोटो) केएल राहुल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंदौर में आमने-सामने हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टीम में दो बदलाव किए, जिसमें सबसे अहम केएल राहुल का प्लेइंग-11 से बाहर होना रहा. खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को लेकर लंबे वक्त से सवाल उठ रहे थे, टीम मैनेजमेंट ने लगातार उनका सपोर्ट किया लेकिन अब यह फैसला लिया ही गया. 

Advertisement

केएल राहुल को कभी टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान बताया जा रहा था, उन्होंने टी-20 से लेकर वनडे और टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी भी की. लेकिन फॉर्म ने ऐसा धोखा दिया कि अब केएल राहुल को प्लेइंग-11 से ड्रॉप होना पड़ा. 

क्लिक करें: केएल राहुल को उप-कप्तानी से हटाने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार दिया बयान

बुरी फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल 
टी-20 और वनडे क्रिकेट में केएल राहुल के स्ट्राइक रेट को लेकर अक्सर बहस होती रही है. हर बार उनकी धीमी बल्लेबाजी को सवालों के घेरे में लिया गया, लेकिन वह बीच में लगातार रन बना रहे थे. हालांकि उनके इंटेंट पर सवाल खड़े हुए. इससे इतर टेस्ट में वह बड़ा स्कोर बनाने से भी जूझ रहे थे. 

केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी शतक साल 2021 में जमाया था, जब उन्होंने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 123 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद टेस्ट में उन्होंने 12 पारियां खेलीं, इस दौरान सिर्फ एक ही अर्धशतक मारा. बतौर ओपनर वह भारत को ठोस शुरुआत दिलाने में फेल साबित हुए. 

Advertisement

इस बीच बड़े मैचों में उनका परफॉर्म ना करना फैन्स को भी चुभा, एशिया कप हो या टी-20 वर्ल्ड कप. पाकिस्तान के खिलाफ या किसी अन्य अहम मैच में केएल राहुल का बल्ला शांत रहा था, जिसके बाद भी वह निशाने पर रहे थे. 

केएल राहुल

कप्तान से लेकर ड्रॉप आउट तक
विराट कोहली ने जब टेस्ट की कप्तानी छोड़ी तब रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया. लेकिन अधिक वर्कलोड की वजह से यह भी देखा जाने लगा कि भविष्य का लीडर कौन होगा, या रोहित की अनुपस्थिति में कौन कमान संभालेगा. उस वक्त केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर आता था, वह कुछ मैच में भारत के कप्तान भी बने.

साउथ अफ्रीका में टेस्ट, वनडे मैचों में वह लीडर के रूप में थे. लेकिन उसके बाद से ही केएल राहुल की फॉर्म ने उनका साथ छोड़ दिया और इस बीच ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या जैसे नए लीडर टीम में पैदा हुए. केएल राहुल हालांकि टेस्ट में उप-कप्तान बने रहे, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनसे यह पद भी छीन लिया गया. कभी कप्तान बनने की लिस्ट में आए केएल राहुलको अब टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. 

केएल राहुल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
•    47 टेस्ट, 2642 रन, 33.44 औसत, 7 शतक
•    51 वनडे, 1870 रन, 44.52 औसत, 5 शतक
•    72 टी-20, 2265 रन, 37.75 औसत, 2 शतक
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement