India ODI Team: वनडे में टीम इंडिया का कौन होगा उपकप्तान? रोहित को मिलेगा इस धुरंधर का साथ!

लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हाथ धोना पड़ा है. टेस्ट में रोहित शर्मा के उपकप्तानी सौंपी गई है. वनडे में रोहित अभी तक उपकप्तान थे, लेकिन अब उनके कप्तानी में प्रमोशन के बाद टीम इंडिया को एक नया उपकप्तान खोजना है.

Advertisement
KL Rahul (Getty) KL Rahul (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • रोहित शर्मा को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है
  • केएल राहुल उपकप्तानी की रेस में सबसे आगे

विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम की कमान सौंपी है. साथ ही सेलेक्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम का ऐलान भी कर दिया है.

लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हाथ धोना पड़ा है. टेस्ट में रोहित शर्मा के उपकप्तानी सौंपी गई है. वनडे में रोहित अभी तक उपकप्तान थे, लेकिन अब उनके कप्तानी में प्रमोशन के बाद टीम इंडिया को एक नया उपकप्तान खोजना है. 

Advertisement

इस पद के लिए केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. तीनों खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी का अनुभव है. पिछले IPL सीजन में केएल राहुल ने पंजाब की कप्तानी की थी, वहीं कंधे में लगी चोट के पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे और उनके चोट की वजह से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ने दिल्ली की कमान संभाली थी. 

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचाया, लेकिन केएल राहुल पंजाब के कप्तान के रूप में कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. पंजाब राहुल की कप्तानी में एक भी सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. हालांकि राहुल की बल्लेबाजी काफी शानदार रही थी. 

अब दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम के लिए नए उपकप्तान का चयन जल्द करना है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वक्त केएल राहुल का नाम सबसे आगे चल रहा है. 29 साल के राहुल की जगह टीम इंडिया में लगभग पक्की है. इसलिए टीम एक पर्मानेंट मेंबर को यह दायित्व देना चाहता है. ऋषभ पंत अभी काफी युवा होने की वजह से और अय्यर की अंतिम ग्यारह में पक्की जगह ने होने के कारण पिछड़ते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

रोहित शर्मा के पास भी 2023 विश्व कप की तैयारी के लिए सिर्फ 2 वर्षों का समय बचा है, उनके सामने भी बड़े टूर्नामेंट से पहले एक अच्छी टीम तैयार करने की चुनौती रहेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement