इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने मेगा ऑक्शन के लिए टीम के प्लान पर बात की. साथ ही बताया कि उनकी टीम ने अगले सीजन के लिए ओपनर शुभमन गिल को रिलीज किया है, जो टीम का सबसे बड़ा नुकसान है.
दो बार की चैम्पियन कोलकाता टीम लिए शुभमन गिल ने 58 मैच खेले थे. केकेआर ने गिल को रिटेन नहीं किया. इसका फायदा उठाते हुए आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद ने ड्रॉफ्ट के जरिए शुभमन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. ऐसे में अब केकेआर मेगा ऑक्शन में भी गिल को नहीं खरीद पाएगी. गिल को नई फ्रेंचाइजी 8 करोड़ रुपए देगी.
मेगा ऑक्शन के लिए बेहतर तैयारी की जरूरत
ब्रैंडन मैकुलम ने केकेआर के लिए लाइव सेशन करते हुए कहा कि आपने कई सारे खिलाड़ियों को खो दिया है, ऐसे में आपको मजबूत प्लान बनाने की जरूरत है. सबसे बड़ा नुकसान शुभमन गिल को खोने पर हुआ है. हालांकि, जीवन में कभी-कभी ऐसा होता है. अब हमें आने वाली मेगा ऑक्शन के लिए बेहतर तैयारी करने की जरूरत है.
केकेआर ने इन चार प्लेयर्स को रिटेन किया
बता दें कि आईपीएल 2022 सीजन के लिए केकेआर टीम ने नियमानुसार 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें दो विदेशी प्लेयर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन शामिल हैं. इनके अलावा दो भारतीय वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को भी रिटेन किया है. केकेआर फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले चारों खिलाड़ियों पर 42 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. अब मेगा ऑक्शन के लिए 48 करोड़ रुपए पर्स में बचे हैं.
12-13 फरवरी को होगी मेगा ऑक्शन
इस बार मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है. इसके बाद आईपीएल मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो पहला मैच 26 मार्च को हो सकता है. इस बार आईपीएल में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ भी शामिल होंगी.
aajtak.in