अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर रणजी ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्नाटक की ओर से खेल रहे करुण ने अब केरल के खिलाफ शतक जड़ दिया है. मंगलापुरम (तिरुवनतंपुरम) के केसीए क्रिकेट ग्राउंड में जारी एलीट ग्रुप-बी के इस मुकाबले में करुण ने पहले ही दिन (1 नवबंर) शतक जड़ा. करुण ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 160 बॉल पर अपना शतक पूरा किया.
करुण नायर के फर्स्ट क्लास करियर का ये 26वां शतक लगाया है. इस दौरान करुण ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 हजार रन भी पूरे कर लिए. करुण यह उपलब्धि हासिल करने वाले कर्नाटक के छठे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़, गुंडप्पा विश्वनाथ, बृजेश पटेल, सैयद किरणी और रॉबिन उथप्पा ये उपलब्धि हासिल कर चुके थे.
यह भी पढ़ें: भारत दौरे के लिए SA की टेस्ट टीम का ऐलान... बावुमा की वापसी, स्क्वॉड में 3 स्पिनर्स शामिल
करुण नायर का मौजूदा रणजी में ये लगातार दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने गोवा के खिलाफ 174 नाबाद रन बनाए थे. इसके अलावा सौराष्ट्र के खिलाफ करुण ने 73 रनों की शानदार पारी खेली थी. करुण का लगातार अच्छा प्रदर्शन उनकी बल्लेबाजी की ताकत और निरंतरता दोनों को दर्शाता है. यह प्रदर्शन उन्हें फिर से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का रास्ता भी दिखा सकता है.
करुण नायर संग स्मरण रविचंद्रन ने जमाया रंग
केरल के खिलाफ मैच में कर्नाटक की शुरुआत खराब रही. टीम का स्कोर एक समय 13/2 था. ऐसे में करुण नायर ने पारी को संभाला और शानदार शतक लगाया. उन्होंने कृष्णन श्रीजीत (65 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की. इसके बाद करुण नायर ने स्मरण रविचंद्रन के साथ चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी करके कर्नाटक को 300 के पार पहुंचा दिया. पहले दिन स्टम्प तक कर्नाटक का स्कोर पहली पारी में 319/3 था. करुण 142 और रविचंद्रन 88 रन पर नाबाद हैं.
करुण नायर ने लगभग 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. करुण ने भारतीय टीम के हालिया इंग्लैंड दौरे पर कुल चार मैच खेले, जिसमें वो सिर्फ एक अर्धशतक बना पाए. कई मौकों पर उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पाए. करुण ने इंग्लैंड दौरे पर 25.62 के एवरेज से 205 रन बनाए.
खराब प्रदर्शन के चलते करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. अब करुण ने फॉर्म में वापसी कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवबंर से शुरू हो रही है.
aajtak.in