मैच में जीत के बाद जश्न मना रहे थे खिलाड़ी, 34 साल की उम्र में क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक

बेंगलुरु में मैच के बाद जीत का जश्न मना रहे एक खिलाड़ी को हार्ट अटैक आ गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही 34 वर्षीय खिलाड़ी की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की है, जिस दिन तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच मैच हुआ था.

Advertisement
कर्नाटक में क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत कर्नाटक में क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:08 AM IST

बेंगलुरु में आयोजित एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई. तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच चल रहे मैच में जीत के बाद जब खिलाड़ी जश्न मना रहे थे, तभी कर्नाटक के 34 वर्षीय क्रिकेटर होयसला की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई.  

यह घटना गुरुवार को बेंगलुरु के आरएसआई क्रिकेट ग्राउंड पर हुई. कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच मैच में जब होयसला की टीम (कर्नाटक) की जीत हुई तो खिलाड़ी आपस में जश्न मनाने लगे. इस बीच होयसला के सीने में तेज दर्द शुरू हुआ और वो मैदान में ही बेहोश होकर गिर पड़े.  

Advertisement

उन्हें तुरंत एम्बुलेंस द्वारा बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुख की बात है कि अस्पताल ले जाते समय दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई. यह घटना 22 फरवरी (गुरुवार) को सामने आई. हालांकि इसकी जानकारी 23 फरवरी की शाम को मिली. होयसला एक मिडिल ऑर्डर बेट्समैन और तेज गेंदबाज था. उन्होंने अंडर-25 कैटेगरी में कर्नाटक टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था. उसके बाद कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेला. 

क्रिकेटर की मौत पर डॉक्टर ने क्या बताया? 

बॉरिंग हॉस्पिटल और अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज कुमार के अनुसार, "होयसला को मृत अवस्था में लाया गया था, इसकी संभावना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. हमने पोस्टमॉर्टम पूरा कर लिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं." 

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने जताया दुख 

Advertisement

क्रिकेट होयसला की मौत पर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने भी दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, कर्नाटक के एमर्जिंग क्रिकेटर की मौत के बारे में सुनकर बुरा लगा. तेज गेंदबाज होएस का एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान निधन हुआ. उनके दोस्तों और परिवार के लिए मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. यह मामला कार्डियक अरेस्ट का है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement