Kane Williamson Third Child: विराट कोहली के बाद केन विलियमसन के घर भी खुशियां... तीसरी बार बने पिता, दिनेश चांदीमल के घर बेटे का जन्म

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन के घर खुशियां आई हैं. विलियमसन तीसरी बार पिता बने हैं. उनकी पार्टनर सारा रहीम ने बेटी को जन्म दिया है. इसके अलावा श्रीलंका में भी एक जश्न मनाया गया. दरअसल, श्रीलंकाई स्टार क्रिकेटर दिनेश चांदीमल भी पिता बने हैं. उनकी पत्नी इशिका जयसेखरा ने बेटे को जन्म दिया.

Advertisement
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

aajtak.in

  • वेलिंगटन,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

Kane Williamson Third Child: भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली के बाद अब न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन के घर भी खुशियां आई हैं. विलियमसन तीसरी बार पिता बने हैं. उनकी पार्टनर सारा रहीम ने बेटी को जन्म दिया है. 

इस बात की जानकारी खुद विलियमसन ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सारा और बेटी के साथ वाली फोटो शेयर की. साथ ही लिखा कि अब वो (बच्चे) 3 हो गए हैं. खूबसूरत बच्ची का इस दुनिया में स्वागत है.

Advertisement

विलियमसन ने बेटी के साथ फोटो शेयर किया

विलियमसन की इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट किया और बधाइयां दीं. बता दें कि केन विलियमसन के पहले से एक लड़की और एक लड़का है. सारा ने 2019 में एक बेटी को जन्म दिया था. इसके बाद 2022 में उनके घर बेटे का जन्म हुआ था.

विलियमसन ने न्यूजीलैंड टीम से ब्रेक लिया था. वो सारा के साथ थे. मगर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलते नजर आ सकते हैं. सीरीज का पहला मुकाबला 29 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा.

श्रीलंकाई क्रिकेटर दिनेश चांदीमल भी पिता बने

इसके अलावा श्रीलंका में भी एक जश्न मनाया गया. दरअसल, श्रीलंकाई स्टार क्रिकेटर दिनेश चांदीमल भी पिता बने हैं. उनकी पत्नी इशिका जयसेखरा ने बेटे को जन्म दिया. इसके बाद दिनेश के घर भी खूब जश्न मना है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिनेश और इशिका जश्न मनाते दिख रहे हैं.

Advertisement

विराट कोहली दूसरी बार बने पिता

बता दें कि विराट कोहली इसी महीने 15 फरवरी को दूसरी बार पिता बने. उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया. दोनों ने अपने इस बेटे का नाम अकाय रखा. कोहली और अनुष्का की एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका है. इसका जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement