आईपीएल का रोमांच अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. लेकिन इस सीजन की शुरुआत में उस वक्त कई फैंस को झटका लगा था जब दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अचानक बिना किसी स्पष्ट कारण के भारत से लौटकर अपने देश चले गए थे. उस समय गुजरात टाइटंस की ओर से यह कहा गया कि रबाडा निजी कारणों से अपने घर लौटे हैं. लेकिन अब इस मामले में एक बड़ा हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.
रबाडा ने खुद तोड़ी चुप्पी
खुद कगिसो रबाडा ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि उन्हें Recreational Drug (मनोरंजन हेतु नशीली दवा) के सेवन के कारण अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. उनका यह बयान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन (SACA) के माध्यम से सार्वजनिक हुआ है.
रबाडा ने कहा, मैंने हाल ही में व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटने का निर्णय लिया था. इसका कारण ड्रग का सेवन था, जिसकी पुष्टि हुई है. मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है. मैं क्रिकेट खेलने के इस विशेषाधिकार को कभी हल्के में नहीं लूंगा. यह विशेषाधिकार मुझसे और मेरी आकांक्षाओं से कहीं बड़ा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात-हैदराबाद मैच में बवाल... अंपायर से दो बार भिड़ गए कप्तान शुभमन गिल, VIDEO
इस मुश्किल घड़ी में मिले समर्थन पर रबाडा ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका और अपनी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस का आभार जताया है.
केवल दो मैच खेल पाए थे रबाडा
गुजरात टाइटंस ने रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें टीम का एक अहम गेंदबाज माना जा रहा था. लेकिन रबाडा ने इस सीजन केवल दो मैच ही खेले, जिसके बाद वह अचानक आईपीएल से बाहर हो गए थे. उनकी वापसी न होने से टीम को गेंदबाजी विभाग में संतुलन बनाए रखने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
aajtak.in