Jasprit Bumrah Six: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी मुश्किल में पड़ गई. पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 202 पर ही ऑलआउट हुई और सिर्फ केएल राहुल ही 50 का आंकड़ा पार कर पाए. लेकिन टीम इंडिया की पारी के अंत में कुछ ऐसा हुआ कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का भी जड़ा. कगिसो रबाडा की बॉल पर बुमराह ने पुल शॉट खेला और बॉल सीधा बाउंड्री के पार चली गई. बुमराह के इस शॉट पर स्टैंड्स में बैठीं उनकी वाइफ संजना गणेशन का भी रिएक्शन आया.
संजना ने स्टैंड्स में बैठकर तालियां बजाई और उनका ये वीडियो वायरल हुआ. बता दें कि टीम इंडिया जब पहली पारी में संकट में थी, तब जसप्रीत बुमराह ने अंत में आकर एक कैमियो खेला. जसप्रीत बुमराह ने 11 बॉल खेलीं और 14 रन बनाए. इसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा.
आपको बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 202 रन ही बना पाई. कप्तान केएल राहुल ने पहली पारी में 50 रन बनाए, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 46 रनों की पारी खेली. पहली पारी में एक बार फिर मिडिल ऑर्डर ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई और चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्य रहाणे-ऋषभ पंत फेल साबित हुए.
जसप्रीत बुमराह के लिए ये टेस्ट मैच काफी खास रहा है, क्योंकि उन्हें इस मैच में उप-कप्तान बनाया गया है. विराट कोहली के ना खेलने से केएल राहुल को कप्तान बनाया गया, जबकि जसप्रीत बुमराह को केएल राहुल की जगह मिली. जसप्रीत बुमराह ने वक्त-वक्त पर टीम को संकट से उबारा है.
aajtak.in