Jasprit Bumrah T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो गए हैं. मगर वर्ल्ड कप से बाहर होने पर अब पहली बार बुमराह का बयान सामने आया है. बुमराह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने से बेहद निराश हैं और इसको लेकर उनका दर्द भी छलका है.
बुमराह ने वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बात रखी है. उन्होंने फैन्स के लिए दिल जीतने वाला मैसेज शेयर किया. बुमराह ने कहा कि वह बेहद निराश हैं, लेकिन टीम को सपोर्ट करते रहेंगे.
बुमराह ने मंगलवार (4 अक्टूबर) को ट्वीट किया, 'मैं बेहद दुखी हूं, क्योंकि इस बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा. मगर मेरे प्रियजनों से जो मुझे शुभकामनाएं और सपोर्ट मिला है, उसके लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया में अपने अभियान में जारी रहने वाली टीम इंडिया को चीयर करूंगा.'
बीसीसीआई की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को कहा था कि बुमराह आईसीसी टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे जो भारत के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. बुमराह की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में भारत की संभावनाओं को प्रभावित करेगी, क्योंकि डेथ ओवरों की गेंदबाजी अभी टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है.
यह तेज गेंदबाज नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में इलाज करा रहा है और बीसीसीआई को उनकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार था, लेकिन यह तय था कि वह अगले कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. बुमराह को पीठ में दर्द के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था.
चार से छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है
बुमराह पहले भी पीठ दर्द से परेशान रहे हैं. उन्हें 2019 में इसी वजह से तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्हें चार से छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है. बुमराह ने इस साल भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में समान पांच-पांच मैच, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्होंने 14 मैच खेले.
बीसीसीआई ने बुमराह की जगह पर अभी तक किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है. स्टैंडबाय की सूची में रखे गए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी यदि कोरोना से उबरने के बाद पूरी फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उन्हें टीम में लिया जा सकता है. हालांकि शमी की रिपोर्ट नेगेटिव है.
अगर शमी पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो फिर दीपक चाहर या मोहम्मद सिराज में से किसी को विश्वकप टीम में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम गुरुवार को आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से पहले दौर के मैचों से शुरू होगा, जिसमें से चार टीमें सुपर 12 में प्रवेश करेंगी। सुपर 12 के मैच 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे.
aajtak.in