Jasprit Bumrah, IND vs ENG Test Series: भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 106 रनों से करारी शिकस्त दी है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. मगर उससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
यह खबर दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर है. बुमराह को सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. यह दावा क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में किया है.
बुमराह ने दूसरे टेस्ट में 33 ओवर गेंदबाजी की
रिपोर्ट के मुताबिक, सीरीज के सभी 5 मैच में खिलाने से बुमराह की फिटनेस पर असर पड़ सकता है. यही वजह है कि सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट बुमराह को तीसरे मैच में आराम देने का फैसला ले सकते हैं. इसे बुमराह आखिरी 2 मैचों में एकदम फ्रेश मूड में उतर सकते हैं.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने विशाखापत्तनम टेस्ट की दोनों पारियों में 33.1 (15.5 और 17.2) ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान 91 रन देकर कुल 9 विकेट भी झटके. इसी कारण बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पहले टेस्ट में बुमराह ने करीब 25 ओवर गेंदबाजी की थी.
दूसरे टेस्ट में सबसे ज्यादा ओवर बुमराह ने ही किए
दूसरे टेस्ट में बुमराह ने ही बाकी गेंदबाजों से ज्यादा बॉलिंग की. जबकि भारतीय प्लेइंग-11 के शामिल तीनों स्पिनरों ने भी बुमराह से कम बॉलिंग की. रविचंद्रन अश्विन ने 30, कुलदीप यादव ने 32 और अक्षर पटेल ने 18 ओवर ही गेंदबाजी की. जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार तो सिर्फ 12 ओवर ही कर सके.
तीसरे टेस्ट में बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. सिराज को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था. साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का इस सीरीज में खेलना बेहद मुश्किल है, क्योंकि उन्हें टखने में सर्जरी के लिए लंदन भेजा गया है. उन्हें रिकवरी करने में काफी समय लग सकता है.
aajtak.in