पोस्ट पर मचा बवाल तो इस बॉलर को देनी पड़ी सफाई, बोला- मैं तो शो-ऑफ कर रहा था...

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है. जयदेव उनादकट ने इस बीच एक ट्विटर पोस्ट किया, जो काफी सुर्खियों में है.

Advertisement
Jaidev Unadkat (File Pic: Getty) Jaidev Unadkat (File Pic: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • जयदेव उनादकट ने दी अपने ट्वीट पर सफाई
  • टी-20 सीरीज में नाम ना आने पर किया था पोस्ट

बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए वीडियो पर मचे बवाल पर सफाई दी है. जयदेव का कहना है कि उन्होंने सेलेक्टर्स पर सवाल खड़े नहीं किए हैं, बल्कि वह तो अपने प्रदर्शन का शो-ऑफ कर रहे थे. 

अपनी सफाई में जयदेव उनादकट ने लिखा कि ये वीडियो मैंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपने शानदार परफॉरमेंस का शो ऑफ करने के लिए डाला था. उनका इरादा किसी का भी अपमान करना या किसी खिलाड़ी की ओर इशारा करना नहीं था.

Advertisement

जयदेव ने आगे लिखा कि मेरे वीडियो पोस्ट करने का मतलब बस इतना था कि मैंने घरेलू सीरीज़ में जो बल्ले और गेंद से किया उसे लोगों के साथ शेयर कर सकूं क्योंकि ये कहीं पर टेलीकास्ट नहीं होने वाला था. 
 

बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यों की टीम की घोषणा की है. जिसमें जयदेव उनादकट का नाम नहीं था. 

उसके बाद जयदेव उनादकट ने अपने ट्विटर हैंडल पर बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, साथ ही लिखा था कि एक पेस बॉलर जो बैटिंग कर सकता है. इसी पर बवाल मचा था कि उनका निशाना सीधे चयनकर्ताओं पर था. 


17 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज़ की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे. विराट कोहली को इस सीरीज़ में आराम दिया गया है. इसके इलावा विराट को 25 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में भी आराम दिया गया है. उनकी ग़ैर हाज़िरी में टेस्ट टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे. 

Advertisement

 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement