Jack Leach, IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले मेहमान टीम इंग्लैंड को एक तगड़ा झटका लगा है. चोट के कारण उनके स्टार स्पिनर जैक लीच दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. द टाइम्स डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, जैक लीच को बाएं घुटने में चोट लगी है. इस वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे.
बता दें कि इंग्लैंड टीम इस समय भारत दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम को चौथे दिन ही 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
कौन हो सकता है जैक लीच का ऑप्शन
मगर अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी.
हालांकि सबसे ज्यादा मुश्किल इंग्लैंड के सामने है. कप्तान बेन स्टोक्स को अब जैक लीच का ऑप्शन तलाशन होगा. यदि स्टोक्स दूसरे मैच में स्पिनर ही खिलाना चाहते हैं, तो उनके पास शोएब बशीर और डेन लॉरेन्स जैसे ऑप्शन होंगे. 20 साल के बशीर और 26 साल के लॉरेन्स दोनों राइट आर्म ऑफ-स्पिनर हैं.
बेन स्टोक्स पहले मैच में एक ही तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ उतरे थे. ऐसे में यदि वो दूसरे टेस्ट में दूसरा तेज गेंदबाज खिलाना चाहते हैं, तो उनके पास जेम्स एंडरसन और ओली रोबिन्सन जैसे स्टार ऑप्शन में हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड:
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.
aajtak.in