फंस गया पाकिस्तान... इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद दहशत में श्रीलंकाई टीम, नकवी सफाई देने में लगे

इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से लौटना चाहते हैं. अब इस पूरे मामले में PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा कि सीरीज जारी रहेगी, बस शेड्यूल बदला गया है. श्रीलंका बोर्ड ने खिलाड़ियों को दौरा जारी रखने का निर्देश दिया है और लौटने वालों के लिए रिप्लेसमेंट भेजने की बात कही है.

Advertisement
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए व‍िस्फोट के बाद टेंशन में है श्रीलंका की टीम (Photo: Getty) पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए व‍िस्फोट के बाद टेंशन में है श्रीलंका की टीम (Photo: Getty)

aajtak.in

  • कोलंबो/रावलप‍िंडी ,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने गई श्रीलंका की टीम सुरक्षा चिंताओं के चलते स्वदेश लौटना चाहती है, क्योंकि इस्लामाबाद में हुए एक भीषण आत्मघाती हमले ने खिलाड़ियों को डरा दिया है. श्रीलंका की टीम दहशत में है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दावा किया कि सीरीज जारी रहेगी, बस उसका शेड्यूल थोड़ा बदला गया है. 

Advertisement

दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में गुरुवार को दूसरा वनडे खेला जाना था, लेकिन अब इसे शुक्रवार तक टाल दिया गया है, जबकि तीसरा मैच अब 15 नवंबर की बजाय 16 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: लाहौर का वो हमला... 13 साल पहले श्रीलंकाई टीम बस पर बरसी थीं गोलियां 

श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम भेजी है और समाचार एजेंसी PTI को सूत्रों ने बताया कि उनमें से कम से कम आठ खिलाड़ी घर लौटना चाहते हैं. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने खिलाड़ियों की इस मांग को स्वीकार किया, लेकिन साथ ही उन्हें और टीम के सपोर्ट स्टाफ को दौरा जारी रखने का निर्देश दिया है. 

SLC ने बयान में कहा टीम प्रबंधन ने हमें सूचित किया कि पाकिस्तान दौरे पर गई राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए स्वदेश लौटने का अनुरोध किया है. इस पर SLC ने तुरंत खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सभी चिंताओं पर PCB और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है ताकि पूरी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. 

यह भी पढ़ें: 'हम रोबोट नहीं इंसान हैं...', एश‍िया कप में टीम इंड‍िया के ख‍िलाफ बवाल करने वाले हार‍िस रऊफ का छलका दर्द

Advertisement

पाकिस्तान ने मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में छह रन से जीत दर्ज की थी. श्रीलंका की टीम इस वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ एक ट्रांयुगलर सीरीज भी खेलेगी. 

PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने एक्स (X) पर लिखा- श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान दौरा जारी रखने के फैसले के लिए आभार. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे मैच अब 14 और 16 नवंबर को रावलपिंडी में खेले जाएंगे. 

SLC ने कहा जो जाएंगे उनकी जगह आएंगे र‍िप्लेसमेंट 

SLC ने कहा है कि जो खिलाड़ी वाकई लौटना चाहेंगे, उनके स्थान पर तुरंत रिप्लेसमेंट भेजे जाएंगे.  बयान में कहा गया- यदि कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ सदस्य SLC के निर्देशों के बावजूद स्वदेश लौटने का फैसला करता है, तो श्रीलंका क्रिकेट तुरंत उनके स्थान पर रिप्लेसमेंट भेजेगा ताकि सीरीज़ बाधित न हो. अगर कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ सदस्य इस निर्देश का उल्लंघन करता है, तो उनके व्यवहार की औपचारिक समीक्षा की जाएगी और समीक्षा के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी. 

श्रीलंका की टीम है टेंशन में, PCB ने बताया 
PCB के सूत्रों ने भी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर श्रीलंका की टीम की चिंताओं की पुष्टि की है.  एक सूत्र ने बताया- यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत नहीं है। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को उनके बोर्ड ने यह विकल्प दिया कि वे दौरा जारी रखना चाहते हैं या वापस लौटना चाहते हैं. इससे पहले श्रीलंकाई उच्चायुक्त ने  गृह मंत्री और PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी से सुरक्षा ब्रीफिंग के लिए मुलाकात की थी.  SLC के सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ी इसलिए भी चिंतित हैं क्योंकि रावलपिंडी, इस्लामाबाद के बेहद नजदीक है. 

दरअसल, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक आत्मघाती हमले में ज्यूडेश‍ियल कॉम्पलेक्स के बाहर कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे पास के रावलपिंडी में भी दहशत फैल गई थी, उसी दिन जब दोनों टीमों ने पहला वनडे खेला था. चार साल पहले भी न्यूजीलैंड टीम को सुरक्षा खतरे मिलने के बाद रावलपिंडी से बिना खेले ही स्वदेश लौटना पड़ा था. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement