Ind Vs Pak Asia Cup 2022: इरफान पठान ने वकार युनूस को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- बुमराह नहीं है तो...

टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठान ने ट्विटर के जरिए पाकिस्तानी टीम को ट्रोल किया है. वकार युनूस ने शाहीन आफरीदी के बाहर होने पर टीम इंडिया पर तंज कसा था, तो अब इरफान ने याद दिलाया है कि जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में नहीं हैं इसलिए दूसरी टीमों के लिए राहत होगी.

Advertisement
वकार युनूस और इरफान पठान (File) वकार युनूस और इरफान पठान (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है और इसमें अभी एक हफ्ते का वक्त बाकी है. लेकिन दोनों टीमों के फैन्स अभी से ही आमने-सामने हैं, 28 अगस्त को होने वाले मैच के लिए माहौल बनना शुरू हो गया है. पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी एशिया कप से बाहर हुए तो पूर्व क्रिकेटर वकार युनूस ने इसे टीम इंडिया के लिए राहत बताया. अब भारत के इरफान पठान ने उन्हें करारा जवाब दिया है. 

Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व स्टार इरफान पठान ने रविवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि दूसरी टीमों के लिए यह राहत की खबर है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल इस बार एशिया कप नहीं खेल रहे हैं. इरफान का यह ट्वीट काफी तेज़ी से वायरल हो गया. 

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी इसपर मज़े लिए और एक मीम ट्वीट करते हुए लिखा कि चाहे तुम कुछ ना कहो, लेकिन मैंने सुन लिया. दोनों के इस रिएक्शन ने फैन्स ने भी काफी मज़े लिए और पाकिस्तानी टीम को ट्रोल किया. 

दरअसल, जब पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन आफरीदी के एशिया कप 2022 से बाहर होने की खबर आई. तब पूर्व पाकिस्तानी बॉलर वकार युनूस ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद वह भारतीय फैन्स के निशाने पर हैं. वकार युनूस ने लिखा कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के लिए यह राहत की बात है कि शाहीन आफरीदी नहीं खेल रहे हैं. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्डकप में ढाया था कहर

बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 में जब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था, तब शाहीन आफरीदी ने ही केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लेकर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी. भारत ने इस मैच को 10 विकेट से गंवा दिया था. 

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच पर हर किसी की नज़र है, लेकिन इस बार दोनों ही टीमों में उनके प्राइम फास्ट बॉलर नहीं होंगे. जसप्रीत बुमराह और शाहीन आफरीदी दोनों ही चोट के चलते इस टूर्नामेंट में हिस्सास नहीं ले पा रहे हैं. 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement