Virat Kohli: 'पहले भी कहा है, फिर कह रहा हूं कोहली ही टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं', पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

भारतीय टीम ने सोमवार को न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 372 रनों से मात दे दी थी. इस जीत के साथ ही विराट ब्रिगेड ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया अब 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी.

Advertisement
Virat Kohli (@BCCI) Virat Kohli (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • टीम इंडिया ने घरेलू जमीं पर लगातार 14वीं सीरीज जीती
  • टेस्ट में नंबर-वन पॉजिशन पर पहुंची टीम इंडिया

Irfan Pathan: भारतीय टीम ने सोमवार को न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 372 रनों से मात दे दी थी. इस जीत के साथ ही विराट ब्रिगेड ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया अब 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. 

मुंबई टेस्ट मैच में विराट बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उनकी कप्तानी का जलवा देखने को मिला. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान को भी अपना मुरीद बना लिया है. पठान ने कोहली को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान बताया है. 

Advertisement

पठान ने ट्वीट किया, 'जैसा कि मैंने पहले कहा है और फिर से कह रहा हूं विराट कोहली भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान हैं! वह 59.09 प्रतिशत जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर हैं और दूसरे स्थान पर काबिज कप्तान की जीत का प्रतिशत 45 है.'

रनों के लिहाज से भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले का रिकार्ड 337 रन का था जो भारतीय टीम ने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में बनाया था. साल 2016 में इंदौर टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रनों से मात दी थी, जो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

मुंबई में जीत के साथ ही भारत ने घर पर लगातार 14वीं सीरीज में जीत दर्ज की. वहीं, कोहली के नेतृत्व में घर पर यह लगातार 11वीं सीरीज जीत रही. इस जीत के साथ ही भारत ने 12 रेटिंग अंक हासिल किए और वह टेस्ट रैंकिंग में अब नंबर-एक पर पहुंच गया. भारत के अब 124 अंक हो गए हैं. वहीं, 121 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है.

Advertisement

वहीं, ऑस्ट्रेलिया 108 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक अंक पीछे चौथे पायदान पर है. दोनों ही टीमें बुधवार से पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में आमने-सामने होने वाली हैं.

इसके बाद पाकिस्तान (92), दक्षिण अफ्रीका (88), श्रीलंका (83), वेस्टइंडीज (75), बांग्लादेश (49), और जिम्बाब्वे (31) जैसी टीमों का नंबर आता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement