भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान पिछले मंगलवार को पिता बने. उनकी पत्नी सफा बेग ने बेटे के जन्म दिया. पठान ने खुद ही ट्वीट कर इस खुशखबरी की जानकारी हर किसी को दी. लेकिन सोशल मीडिया पर यह जानकारी देना उन्हें काफी महंगा पड़ा. एक फैन ने उन्हें मुबारकवाद देने के साथ-साथ बेटे का नाम रखने का सुझाव तक दे डाला.
इरफान पठान पर तंज कसा
दिव्यांशु राज नाम के ट्विटर यूजर ने इरफान पठान को बेटे की बधाई देते हुए ताना मारा, 'इरफान बेटे होने पर आपको बहुत-बहुत बधाई! लेकिन, भाई उसका नाम दाउद या याकूब मत रखना. दाउद इब्राहिम मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन है और याकूब मेनन को 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट मामले में फांसी दी थी. इरफान ने सयंम दिखाते हुए फैन के इस सुझाव पर नरमी के साथ जवाब दिया, ‘हम नाम चाहे जो भी रखेंगे, लेकिन एक बात पक्की है, वो भी अपने पापा और बड़े पापा की तरह इस मुल्क का नाम रोशन ही करेगा.'
सोशल मीडिया के निशाने पर रही हैं हस्तियां
हाल ही में सोशल मीडिया पर कई फिल्मी हस्तियां और क्रिकेटर निशाने पर रहे हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी के खिलाफ कई भद्दे कमेंट हुए. इसके अलावा बॉलिवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने नवजात बेटे का नाम तैमूर रखा था. जिस पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था.
अमित रायकवार